बिहार

bihar

JEE Main Session-3 Result: बिहार के वैभव विशाल ने लहराया परचम, हासिल किए 100 पर्सेंटाइल स्कोर

By

Published : Aug 7, 2021, 9:50 AM IST

जेईई मेन्स रिजल्ट (JEE Mains Result) में बिहार के वैभव विशाल ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर नेशनल के साथ-साथ बिहार के भी टॉपर बन गए हैं. जेईई मेन अप्रैल 2021 सत्र में 17 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है.

JEE Main Session
JEE Main Session

पटना:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेजेईई मेन्स का रिजल्ट(JEE Main Session-3 result) शुक्रवार की देर रात जारी कर दिया गया है. जिसमें बिहार के विशाल वैभव ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर बिहार का परचम लहराया है. वैभव विशाल 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर बिहार के टॉपर बने हैं.

इसे भी पढ़ें:JEE Mains में दरभंगा के हैरिस इकबाल खान ने रचा इतिहास, 99.94% अंकों के साथ टॉप में बनाई जगह

वैभव विशाल (Vaibhav Vishal) जेइइ मेन में नेशनल टॉपर के साथ-साथ बिहार टॉपर भी बन गए हैं. जेईई मेन अप्रैल 2021 सत्र में 17 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है. इसमें वैभव विशाल को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही अन्य राज्यों के छात्र भी 100 पर्सेंटाइल लाकर अपने राज्य और जिले का नाम रोशन किया है.

वैभव विशाल जेईई मेन अप्रैल 2021 के नेशनल टॉपर के साथ-साथ बिहार टॉपर भी हैं. जेईई मेन अप्रैल 2021 सत्र में 17 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है. इसमें वैभव विशाल को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं स्टेट वाइज 48 स्टूडेंट्स का लिस्ट जारी किया गयी है. जिसमें बिहार के वैभव विशाल शामिल हैं. अन्य किसी भी कैटेगरी में बिहार के किसी छात्र ने जगह नहीं बनायी है.

रिजल्ट का लिंक jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है. जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही देश के 31 एनआईटी सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलेगा. बता दें कि तीसरे चरण की परीक्षा में कुल 7 लाख 9 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें:BPSC Exam: Excise Inspector ने टॉप 10 में बनाई जगह, मिला DSP का पोस्ट

बता दें कि अप्रैल माह में बेहतर प्रदर्शन न पाने वाले छात्रों के पास अभी भी एक और मौका है. जेईई मेन परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और एक से दो सितंबर को आयोजन किया जाना है. जेईई मेन फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई के एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक लिस्ट जारी होगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा. जिसमें 50 हजार छात्रों का चयन किया जाएगा.

शत-प्रतिशत पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले छात्रों में आंध्र प्रदेश के कर्णम लोकेश, दुग्गनेनी वेंकट पनीश, पासला वीरा शिवा व कंचनपल्ली राहुल नायडू बिहार के वैभव विशाल शामिल हैं. वहीं राजस्थान के अंशुल वर्मा, दिल्ली के रुचिर बंसल और प्रवर कटारिया हरियाणा के हर्ष और अनमोल, कर्नाटक के गौरव दास, तेलंगाना के पोलु लक्ष्मी साईं लोकेश रेड्डी, मादुर आदर्श रेड्डी और वेलावली वेंकट के अलावा उत्तर प्रदेश से पाल अग्रवाल और अमैया सिंघल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details