बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैक्सीन शॉर्टेज के बीच रेलवे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सिर्फ दूसरे डोज का हुआ वैक्सीनेशन - Vaccination in Railway Hospital

राजधानी पटना के करबिगहिया स्थित रेलवे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन जारी रहा. यहां शुक्रवार को सिर्फ दूसरे डोज का टीकाकरण हुआ.

पटना
पटना

By

Published : Apr 9, 2021, 8:25 PM IST

पटना: प्रदेश में शुक्रवार को कई जगहों से वैक्सीनके शॉर्टेज होने की खबरें सामने आई. लेकिन राजधानी पटना के करबिगहिया स्थित रेलवे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन जारी रहा. यहां शुक्रवार को सिर्फ दूसरे डोज का टीकाकरण हुआ.

ये भी पढ़ेंः बिहार में एक सप्ताह के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद, 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानें और क्या लिए गए हैं फैसले

वैक्सीनेशन कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया 'वैक्सीन की कमी के कारण आज सिर्फ दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है. टीका उपलब्ध होते ही सामान्य रूप से वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.'

हालांकि रेलवे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन किया जा रहा है और बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रॉपर तरीके से गोल घेरा बनाया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. बता दें कि इस अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्य से जुड़ा एक स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details