बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 596 पदों पर निकली वैकेंसी, 21 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि - Vacancy for 596 posts in Airport Authority

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 596 पदों पर वैकेंसी (Vacancy for 596 posts in Airport Authority) निकली है. आवेदन करने की आखिरी तिथि 21 जनवरी 2023 है. चयनित उम्मीदवारों की सैलरी ₹40000 से ₹140000 के बीच रहेगी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 596 पदों पर वैकेंसी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 596 पदों पर वैकेंसी

By

Published : Dec 25, 2022, 10:39 AM IST

पटना:बिहार में सरकारी नौकरी(Government Jobs in Bihar) के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 596 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 21 जनवरी 2023 है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग ग्रैजुएट के साथ-साथ 2020, 2021 या 2022 की गेट परीक्षा में क्वालिफाइड होना आवश्यक है. उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है.

ये भी पढ़ें: SBI में निकली बंपर वैकेंसी, कलेक्शन फैसिलिटेटर्स के 1438 पदों पर भर्ती के लिए 10 जनवरी तक करें आवेदन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 596 पदों पर वैकेंसी: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 596 रिक्त पदों में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 272 सीटें हैं ओबीसी के लिए 143 सीटें ईडब्ल्यूएस के लिए 59 सीटें शेड्यूल कास्ट के लिए 83 सीटें और शेड्यूल्ड ट्राइब के लिए 39 सीटें हैं. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 है. वहीं शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल ट्राइब के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह निशुल्क है. उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर की मेरिट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की सैलरी ₹40000 से ₹140000 के बीच रहेगी.

SBI में निकली बंपर वैकेंसी: वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India vaccancy) ने अनुबंध के आधार पर कलेक्शन फैसिलिटेटर्स के 1438 रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कलेक्शन फैसिलिटेटर्स कुल 1438 रिक्तियों के लिए भर्ती (1438 posts of Collection Facilitators in SBI) की जाएगी. जिसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 680 वैकेंसीं, ईडब्ल्यूएस के लिए 125 वैकेंसी, ओबीसी के लिए 314, शेड्यूल कास्ट के लिए 198 और शेड्यूल ट्राइब के लिए 121 वैकेंसी है. आवेदन के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है. इन पदों पर सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों की मासिक वेतन 25000-40000 रुपये के बीच रहेगी.

सीआरसी एग्जीक्यूटिव के 40 रिक्त पदों पर वैकेंसी:उधर, इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया ने सीआरसी एग्जीक्यूटिव के 40 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार www.icici.in पर जाकर रिक्यूटमेंट आइकन को क्लिक करके आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 526 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details