बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Job Opportunities : 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 4103 पदों पर निकली वैकेंसी - Vacancy in South Central Railway

दसवीं पास युवाओं को रेलवे की नौकरी ज्वाइन करने का सुनहरा मौका आया है. दक्षिण मध्य रेलवे में वैकेंसी निकली है. 4103 अप्रेंटिस पदों के लिए 29 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है.

बिहार में सरकारी नौकरी
बिहार में सरकारी नौकरी

By

Published : Jan 21, 2023, 9:31 AM IST

पटना:सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती निकाली है.दक्षिण मध्य रेलवे ने 4103 अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी (Vacancy for 4103 posts of Apprentice in SCR) निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार दक्षिण मध्य रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बोर्ड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 29 जनवरी 2023 है. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट उम्मीदवारों के पास होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Job Opportunities : BSNL में जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर के 11705 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

4103 पदों के लिए आयु सीमा 15-24 साल: दक्षिण मध्य रेलवे के 4103 वैकेंसी में फिटर के सर्वाधिक 1460 वैकेंसी, इलेक्ट्रीशियन के 1019 वैकेंसी, वेल्डर के 553 वैकेंसी, डीजल मैकेनिक के 531 वैकेंसी हैं. इसके अलावा एसी मैकेनिक के 250 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 92 पद, पेंटर के 80 पद, मशीनी के 71 पद, एमएमडब्ल्यू के 24 पद और बढ़ई के 18 पद हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का चयन एकेडमिक मेरिट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

जानिये कितना होगा आवेदन शुल्क:जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह निशुल्क है. चयनित उम्मीदवारों को 7000 से 8000 रुपये प्रति महीना का स्टाइपेंड दिया जाएगा.

एचसीएल में आवेदन की आज अंतिम तिथि: उधर, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में ब्लास्टर के 54 पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है. इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री अनिवार्य है. सामान्य नप्ग के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 50000 से 160000 रुपये वेतन दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details