बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा संपन्न, अभ्यर्थी बोले- पिछले साल की तुलना में आसान रहा प्रश्न पत्र - etv live

यूपीएससी (UPSC) की प्रीलिम्स की परीक्षा देकर निकलते छात्रों ने कहा कि पहला पेपर जो जीएस का था, वह आसान था मगर सेकंड पेपर सीसेट का काफी कठिन और टाइम टेकिंग वाला था. हालांकि छात्रों ने यह जरूर कहा कि इस बार का प्रश्न पिछले वर्ष की तुलना में काफी आसान रहे.

यूपीएससी
यूपीएससी

By

Published : Oct 10, 2021, 7:45 PM IST

पटना:यूपीएससी (UPSC) की प्रीलिम्स की परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई. परीक्षा के लिए पटना में 89 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों में पाली पाली में 20569 और दूसरी पाली में 20387 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कई केंद्रों का भ्रमण भी किया और आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप परीक्षा के संचालन का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: UPSC टॉपर शुभम बोले- लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश

पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते छात्र विवेक कुमार ने बताया कि फर्स्ट पेपर जीएस का था और 200 नंबर के पेपर में 100 क्वेश्चन थे. उन्होंने बताया कि जीएस के पेपर में मॉडर्न हिस्ट्री काफी कम था. जबकि मेडाइवल हिस्ट्री से काफी प्रश्न थे. एग्रीकल्चर और ज्योग्राफी से जीएस में क्वेश्चन कम थे, लेकिन पॉलिटिकल और करंट अफेयर्स से काफी क्वेश्चन थे.

देखें रिपोर्ट

वहीं इंडियन हिस्ट्री के आर्ट एंड कल्चर से जुड़े भी क्वेश्चन काफी संख्या में थे. उन्होंने कहा कि पेपर वन का लेवल मॉडरेट टू डिफिकल्ट था. विवेक ने बताया कि पेपर 2 सीसैट का था. जिसमें 200 नंबर के लिए 80 प्रश्न पूछे गए और इसमें मैथमेटिक्स लॉजिकल रीजनिंग और कंप्रीहेंशन के प्रश्न थे. उन्होंने कहा कि सीसैट का पेपर भी उन्हें आसान लगा, क्योंकि यह क्वालीफाइंग पेपर होता है और इसमें 33% मार्क्स स्कोर करने होते हैं. ऐसे में उन्होंने इसमें अच्छे संख्या में प्रश्नों को सॉल्व किया है और उन्हें उम्मीद है कि उनका प्रीलिम्स इस बार क्लियर हो जाएगा. परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी अविनाश कुमार ने बताया कि फर्स्ट पेपर उन्हें आसान लगा, जबकि सेकंड पेपर उन्हें टफ लगा. उन्होंने बताया कि सेकंड पेपर में कंप्रीहेंशन के क्वेश्चन सॉल्व करने में काफी समय लगा और क्वेश्चन बहुत ही लेंदी टाइप के थे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीसैट में भी वह क्वालीफाई कर जाएंगे और कुल मिलाकर उनका एग्जाम अच्छा गया है.

ये भी पढ़ें: अपने बचपन के स्कूल पहुंच भावुक हुए UPSC टॉपर शुभम, सुनिए क्या कहा

वहीं, परीक्षा देकर निकलती अभ्यर्थी रूपा कुमारी ने बताया कि इस बार के प्रश्न पत्र पिछले बार की तुलना में आसान रहे. यह उनका सेकंड अटेम्प्ट था और क्वेश्चन का लेवल मॉडरेट टू डिफिकल्ट था. उन्होंने बताया कि सीसैट का पेपर उन्हें आसान लगा, क्योंकि जो आसान और कम समय लगने वाले प्रश्न थे उसे उन्होंने पहले सॉल्व किया और बाद में टाइम टेकिंग वाले क्वेश्चन को सॉल्व करने का उन्हें पूरा समय मिला. रूपा ने बताया कि सीसैट के जो कंप्रीहेंशन थे, उनमें कृषि जलवायु परिवर्तन जीडीपी इकोनॉमिक्स साइंस इत्यादि सभी विषयों से कंप्रीहेंशन थे और उससे जुड़ी हुई प्रश्न थे. जीएस के पेपर के बारे में बताते हुए कहा कि यह ज्यादा आसान नहीं था तो ज्यादा टफ भी नहीं था. जीएस में क्वेश्चन घुमाकर नहीं पूछे गए थे और प्रश्न डायरेक्ट पूछे गए थे ऐसे में ऑप्शन में कंफ्यूजन नहीं हो रहा था. उन्होंने बताया कि उनका पेपर काफी अच्छा किया है और उन्हें उम्मीद है कि उनका जरूर प्रीलिम्स क्लियर होगा.

एक अन्य अभ्यर्थी प्रिया ने कहा कि यह उनका आखिरी अटेम्प्ट है और इस बार का प्रश्न पत्र पिछले वर्ष की तुलना में आसान है. उन्होंने कहा कि यह उतना भी आसान नहीं है और क्वेश्चन पूरी तरह यूपीएससी के स्टैंडर्ड के रहे. कांसेप्चुअल क्वेश्चन था और सीसैट के पेपर में कई क्वेश्चन काफी आसान भी रहे. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार वह प्रीलिम्स क्वालीफाई कर जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details