पटना:जेडीयू के स्थानीय सक्रिय सवर्ण कार्यकर्ताओं बाढ़ थाना क्षेत्र के सवेरा चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश युवा जदयू अध्यक्ष अभय कुशवाहा का पुतला फूंका और कुशवाहा विरोधी नारे लगाए.
स्थानीय सक्रिय सवर्ण कार्यकर्ता ने प्रदेश युवा अध्यक्ष अभय कुशवाहा का पुतला फूंका, दिया सामूहिक इस्तीफा - Mass resignation
अभय कुशवाहा के निर्देश पर संजय कुमार यादव को लगातार तीसरी बार बाढ़ जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इस पर युवा उपाध्यक्ष मयंक कुमार ने कहा कि आरजेडी पार्टी की तरह जेडीयू भी अब जात-पात करने लगी है.
JDU में सवर्णों को जगह नहीं
दरअसल, अभय कुशवाहा के निर्देश पर संजय कुमार यादव को लगातार तीसरी बार बाढ़ जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इस पर युवा उपाध्यक्ष मयंक कुमार ने कहा कि आरजेडी पार्टी की तरह जेडीयू भी अब जात-पात करने लगी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने खून-पसीना बहाकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया परंतु सवर्णों की अब जेडीयू में कोई जगह नहीं है.
अभय कुशवाहा का फूंका पुतला
युवा उपाध्यक्ष मयंक कुमार ने कहा कि बाढ़ में एक भी सवर्ण को पार्टी में जगह नहीं दिया गया है. ये सभी केवल आश्वासन पर आश्वासन देते हैं. इस कारण सवर्ण कार्यकर्ता और सक्रिय कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. इसीलिए आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अभय कुशवाहा का पुतला फूंका और अपने गुस्से का इजहार किया है. साथ ही अपनी सदस्यता की प्रति को भी आग में जला दिया है.