बिहार

bihar

ETV Bharat / state

HAM के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए उपेंद्र प्रसाद, मांझी ने सौंपा मनोनय पत्र

फरवरी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह पद खाली था. मांझी ने इस पद पर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उपेंद्र प्रसाद को जिम्मेदारी दी है.

जीतन राम मांझी

By

Published : Nov 12, 2019, 11:26 PM IST

पटना:पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतन राम मांझी ने मनोनय पत्र सौंपते हुए उपेंद्र प्रसाद को अपनी पार्टी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उपेंद्र प्रसाद पूर्व एमएलसी हैं. हम प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने ये जानकारी दी.

जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद से उम्मीदवार रहे उपेंद्र प्रसाद को अपनी पार्टी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. बता दें कि फरवरी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह पद खाली था.

फूल देकर किया गया स्वागत

लोकसभा चुनाव में उपेंद्र का प्रदर्शन
बात करें उपेंद्र प्रसाद की तो उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद से हम की ओर से चुनाव लड़ा था. यहां उन्हें हार सामना करना पड़ा. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह ने मात दी थी. सुशील कुमार सिंह ने उन्हें 72 हजार 607 वोटों से पराजित किया था. सुशील कुमार सिंह को 4 लाख 31 हजार 541 वोट मिले थे, जबकि उपेंद्र प्रसाद को 3 लाख 58 हजार 934 वोट मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details