पटना:राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यालय में आज दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे. दही चूड़ा भोज के दौरान उपेंद्र कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ नीचे में ही बैठकर भोज का आनंद लिया.
राज्य में कानून व्यवस्था सुधारना जरूरी, CM नीतीश को खुद करना होगा मॉनिटरिंग: उपेंद्र कुशवाहा - दही चूड़ा का भोज
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजधानी पटना का हालात बद से बदतर है और जिस तरह से हत्या हुई है, कहीं न कहीं कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है. ऐसे हालत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद मॉनिटरिंग करके इसे सुधारने का काम करना चाहिए.
भोज के बाद उपेंद्र कुशवाहा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अगर किसी सवाल पर गुस्सा होते हैं और उनके गुस्सा होने से ही बिहार में कानून व्यवस्था अच्छी हो जाती है, तो बहुत अच्छी बात है. बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए.
"राजधानी पटना की हालात बद से बदतर है और जिस तरह से हत्या हुई है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है. ऐसे हालत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद मॉनिटरिंग करके इसे सुधारने का काम करना चाहिए. अगर अधिकारी बात नहीं सुनते हैं तो और खराब स्थिति हो जाएगी. इसीलिए अधिकारियों को भी जरूरत है कि वह भी कानून व्यवस्था को सही करने में आगे आएं": उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख