बिहार

bihar

ETV Bharat / state

''सुन लो तेजस्वी, अपनी कब्र मत खोदो- जबान पर लगाम रखो, वरना...'' - opposition leader

बिहार विधानसभा में मंगलवार को जो हुआ वो बिहार के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. विरोध करने की वजह से जिस तरह से विपक्ष के विधायकों के साथ बदसलूकी की गई, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं थी. ऐसे में अब बिहार विधानसभा में हुई घटना की विपक्ष की पार्टियां निंदा कर रही हैं.

पटना
पटना

By

Published : Mar 24, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 8:10 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बावजूद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पास हो गया. हालांकि, मंगलवार को हुई घटना को लेकर राज्य का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच उपेन्द्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा में 'तांडव' पर लाल हुए लालू, बोले- संघ के प्यादे और छोटा रिचार्ज हैं नीतीश

उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्विटर पर लिखा- ''कल बिहार विधान सभा में पक्ष-विपक्ष के एक्शन पर क्रिया, प्रतिक्रिया का दौर जारी है और ऐसा स्वाभाविक भी है, लेकिन इससे दीगर नेता प्रतिपक्ष अपने पिता की उम्र के समतुल्य, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, उसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता है!''

ये भी पढ़ें-तेजस्वी की 'भीष्म प्रतिज्ञा' - अगले 5 साल तक विधानसभा में नहीं रखूंगा कदम

उन्होंने आगे लिखा- ''सुन लो तेजस्वी, हमने लगभग आजीवन लालू जी के विरोध में राजनीति की है लेकिन हमेशा ही उनको 'ललूआ' कहने वाले को मुंहतोड़ जबाव दिया है. तुमको भी मेरी सलाह है- अपनी कब्र मत खोदो- जबान पर लगाम रखो, वरना नौंवी फेल कहने वालों को और मौका ही देते जाओगे..!''

विपक्ष के विधायकों की पिटाई
बता दें कि मंगलवार को कल बिहार विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पेश किया जाना था. लेकिन विपक्ष के विधायक इस विधेयक को काला कानून बताते हुए हंगामा करने लगे. विपक्ष ने हर मर्यादाओं को भूल कर विरोध किया. सदन में विपक्ष ने आसान का घेराव किया, तोड़फोड़ किया, विधेयक की प्रति छीनने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-पहली बार सदन में बना इतिहास, पुलिस घुसी...स्पीकर से भिड़े मंत्री...14 विधेयक पास

हंगामे के बाद पुलिस बिल हुआ पास
इस दौरान पुलिस को बुलाया गया. मार्शलों ने विपक्षी दलों के सदस्यों को वहां से हटाने की कोशिश की तो भिड़ गए. इसके बाद एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालने लगे. धक्का-मुक्की के बीच मारपीट होने लगी और मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए. कई अन्य आरजेडी विधायकों को भी चोटें भी आईं. तमाम हंगामे के बाद रात 9 बजे पुलिस की सहायता से बिल पास हो पाया.

Last Updated : Mar 24, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details