पटना:केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है, लेकिन सियासत अभी खत्म नहीं हुई है. जेडीयू की ओर से केवल आरसीपी सिंह (RCP Singh) के शामिल होने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha) ने कहा कि डिसीजन हो चुका है, लिहाजा कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह कैबिनेट में शामिल नहीं हुए? RCP का जवाब- उनमें और हममें कोई फर्क है क्या?
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के फैसले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की भूमिका नहीं है. उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को अधिकृत कर रखा था. उन्होंने कहा कि वैसे अब जबकि मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है, इस पर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए.
केंद्र में मंत्री नहीं बनाने पर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की नाराजगी की खबरों पर कुशवाहा ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि नाराजगी वाली कोई बात है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के सर्वोपरि होते हैं. ऐसे में नाराजगी वाली बात का कोई मतलब भी नहीं है.