पटना: बिहार में जलजमाव के कारण फैल रही गंदगी पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की दुर्गति में बीजेपी और जेडीयू का हाथ है. यहां जनता परेशान हो रही है. वहीं, बीजेपी और जेडीयू आपस में एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रही है.
बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'BJP-JDU के बयानबाजी में पिस रही है जनता'
रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं. इसलिए उनकी जवाबदेही ज्यादा बनती है. उन्होंने कहा कि दोनों दल के बयानबाजी में जनता पिस रही है.
'सियासत का समय नहीं'
रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम हैं, इसलिए उनकी जवाबदेही ज्यादा बनती है. उन्होंने कहा कि दोनों दल के बयानबाजी में जनता पिस रही है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अभी सियासत करने का समय नहीं है. गंदगी से फैली बीमारी से लोगों को बचाना है.
'NDA में कुछ भी नहीं ठीक'
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू दोनों पार्टियों को राजनीतिक हित से ऊपर उठकर जनता को इस बीमारी से निकालने की जरूरत है. एनडीए गठबंधन में टूट के सवाल पर रालोसपा नेता कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह दोनों पार्टियों की बयानबाजी हो रही है. इससे साफ मालूम चलता है कि एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.