बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से उपेंद्र कुशवाहा के 'बिहार भ्रमण' का छठा चरण, 16 सितंबर तक 13 जिलों का दौरा - government scheme

उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि पूर्व के चरण के दौरे के माध्यम से जदयू कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है और पार्टी और मजबूत हुई है. कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता का विश्वास आज भी नीतीश कुमार के ऊपर उसी तरह से है.

Kushwaha
Kushwaha

By

Published : Sep 1, 2021, 10:49 AM IST

पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kuswaha) आज से 'बिहार भ्रमण' के छठे चरण की शुरुआत कर रहे हैं. 16 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा 13 जिलों का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- जातीय जनगणना जरूरी, पिछड़ों को योजनाओं का लाभ दिलाने में होगी मददगार

छठे चरण में 1 सितंबर को सारण, 2 सितंबर को सिवान, 3 सितंबर को गोपालगंज, 4 सितंबर को वैशाली, 7 सितंबर को समस्तीपुर, 8 सितंबर को बेगूसराय, 11 सितंबर को खगड़िया, 12 सितंबर को कटिहार, 13 सितंबर को पूर्णिया, 14 सितंबर को सहरसा और मधेपुरा, 15 सितंबर को सुपौल और 16 सितंबर को दरभंगा में कार्यक्रम तय हुआ है.

उपेंद्र कुशवाहा यात्रा के दौरान कोरोना, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आम लोगों से मिलेंगे और देखेंगे कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं और राहत जनता तक पहुंच रही है कि नही. सरकारी योजनाओं का लाभ उन जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका भी सुनिश्चित करने पर विमर्श होगा.

ये भी पढ़ें: आपस में उलझा NDA: जातीय जनगणना पर BJP में 'कनफ्लिक्ट्स' या उपेंद्र कुशवाहा का बयान 'मनगढ़ंत'?

इस दौरा के दौरान कुशवाहा कोरोना या अन्य कारण से हताहत हुए (यदि हो तो) पार्टी के साथियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही दलित टोले में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करेंगे. कुशवाहा बाढ़ग्रस्त किसी स्पॉट का मुआयना भी करेंगे और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चाय पर मुलाकात भी होगी.


किसी गरीब, दलित, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक कार्यकर्ता के यहां भुजा और चाय का भी कार्यक्रम होगा और कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता भी दिलाएंगे. साथ ही हर दिन सुबह 9.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी.

वहीं इस दौरे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि पूर्व के चरण के दौरे के माध्यम से जदयू कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है और पार्टी और मजबूत हुई है. कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता का विश्वास आज भी नीतीश कुमार के ऊपर उसी तरह से है और जहां भी थोड़ी बहुत कमियां हैं उन्हें ससमय दूर भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details