पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kuswaha) आज से 'बिहार भ्रमण' के छठे चरण की शुरुआत कर रहे हैं. 16 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा 13 जिलों का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- जातीय जनगणना जरूरी, पिछड़ों को योजनाओं का लाभ दिलाने में होगी मददगार
छठे चरण में 1 सितंबर को सारण, 2 सितंबर को सिवान, 3 सितंबर को गोपालगंज, 4 सितंबर को वैशाली, 7 सितंबर को समस्तीपुर, 8 सितंबर को बेगूसराय, 11 सितंबर को खगड़िया, 12 सितंबर को कटिहार, 13 सितंबर को पूर्णिया, 14 सितंबर को सहरसा और मधेपुरा, 15 सितंबर को सुपौल और 16 सितंबर को दरभंगा में कार्यक्रम तय हुआ है.
उपेंद्र कुशवाहा यात्रा के दौरान कोरोना, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आम लोगों से मिलेंगे और देखेंगे कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं और राहत जनता तक पहुंच रही है कि नही. सरकारी योजनाओं का लाभ उन जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका भी सुनिश्चित करने पर विमर्श होगा.