पटना:केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे उपेन्द्र कुशवाहा को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने पीएमसीएच में भर्ती कराया है. कुशवाहा के लगातार अनशन से उनके वजन, बीपी के साथ-साथ उनके पीलिया रोग से ग्रसित होने की खबरें सामने आ रही थी. कुशवाहा की हालत खराब होता देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करने की सलाह दी थी. जिसके बाद आज उन्हें भर्ती कराया गया है.
सेहत में लगातार हो रही है गिरावट
एडीएम के.के सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से हम इनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए पीएमसीएच ले जा रहे हैं. शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन का आज चौथा दिन है. जिसको लेकर रालोसपा सुप्रीमो की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है.