बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने सरकारी दफ्तरों में अनावश्यक बिजली खर्च पर लगाई रोक, लोगों ने सराहा

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश में जल जीवन हरियाली योजना लागू किया जा रहा है. इसक तहत बिजली बजत को लेकर मुख्यमंत्री ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकारी दफ्तरों में अब अनावश्यक बिजली की खपत नहीं होगी.

पटना

By

Published : Sep 5, 2019, 5:27 PM IST

पटना: सरकार ने बिजली बचत को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों के नहीं रहने पर बिजली के सभी साधनों को बंद कर दिया जाएगा. इस फैसले को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत ही इस अभियान को चलाया जा रहा है.

मुख्य सचिव दीपक कुमार का बयान

दीपक कुमार ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना प्रदेश में दो अक्टूबर को लांच किया जाएगा. इस योजना में बिजली बचत भी एक इकाई है. इसलिए यह फैसला लिया गया है कि सरकारी दफ्तरों में अनावश्यक बिजली खर्च नहीं की जाएगी. इसे शुक्रवार से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा. इस दिशा में सभी कार्य करना चाहिए.

जल जीवन हरियाली योजना जल्द होगा लांच
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना है. इस योजना को दो अक्टूबर को लांच करने का फैसला लिया गया है. नीतीश कुमार पर्यावरण को लेकर काफी सजग हैं. वहीं, बिजली बचत के फैसले का असर राजधानी के सरकार कार्यालयों में देखने को मिला. मुख्यमंत्री कार्यालय में भी बिजली के साधन बंद देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details