पटनाःचालक संघ ने गर्दनीबाग स्थित ऑटो स्टैंड में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसमें ऑटो, ई-रिक्शा और कैब सहित अन्य चालक शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तीन महीने का राशन और प्रति माह 5 हजार रुपये भत्ता देने की मांग की.
पटनाः चालक संघ ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, राशन और भत्ते की मांग - Bihar State union of driver
बिहार राज्य चालक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही खाद्यान्न आपूर्ति मंत्री का भी घेराव करेंगे.
पेट भरने की चुनौती
प्रदर्शन कर रहे चालकों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कमर टूट गई है. उनके पास जो भी जमा पूंजी थी वह अब खत्म हो चुकी है. ऐसे में परिवार का पेट भरना और घर चलाना उनके लिए चुनौती हो गई है. उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण उनका परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है.
'...नहीं तो करेंगे उग्र प्रदर्शन'
बिहार राज्य चालक संघ के अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि यदि सरकार उनकी मदद नहीं करती है तो चालक संघ उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर खाद्यान्न आपूर्ति मंत्री का घेराव भी करेंगे. यदि ऐसा होता है तो इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा.