बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन्मदिन के मौके पर पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जन्मदिन मनाने

जन्मदिन के मौके पर पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का एयरपोर्ट पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी. पढ़िए पूरी खबर..

पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत
पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत

By

Published : Dec 30, 2021, 11:23 AM IST

पटना: आज केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Birthday Of Union Minister RCP Singh) का जन्मदिन है, और इस मौके पर वोपटना पहुंचे हैं. जहां, एयरपोर्ट पर पहले से सैकड़ों की संख्या में आए जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. साथ ही आरसीपी सिंह पर जदयू कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही फूलों की बारिश भी की. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जन्मदिन मनाने के लिए एयरपोर्ट से ही अपने पैतृक गांव के लिए निकल गए हैं.

ये भी पढ़ें-काम नहीं करने वाले जदयू के जिला अध्यक्ष और प्रभारियों पर गिर सकती है गाज

पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आरसीपी सिंह पत्रकारों के सवाल के जवाब देने से परहेज करते नजर आए. आपको बता दें कि, बिहार के विशेष राज्य का दर्जा का मामला हो या जातीय जनगणना का, इन सभी मुद्दों पर पूरी तरह से आरसीपी सिंह चुप्पी साधते नजर आए हैं.

पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें-नए साल के लिए सहयोगी ही बढ़ा रहे CM नीतीश की चुनौतियां, NDA नेताओं की बयानबाजी बनी सिरदर्द

वहीं, बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गठबंधन को लेकर भी कई तरह की बातें कही थी. इस मामले पर भी आरसीपी सिंह ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली और जन्मदिन मनाने के लिए अपने पैतृक गांव रवाना हो गए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details