पटना: आज केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Birthday Of Union Minister RCP Singh) का जन्मदिन है, और इस मौके पर वोपटना पहुंचे हैं. जहां, एयरपोर्ट पर पहले से सैकड़ों की संख्या में आए जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. साथ ही आरसीपी सिंह पर जदयू कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही फूलों की बारिश भी की. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जन्मदिन मनाने के लिए एयरपोर्ट से ही अपने पैतृक गांव के लिए निकल गए हैं.
ये भी पढ़ें-काम नहीं करने वाले जदयू के जिला अध्यक्ष और प्रभारियों पर गिर सकती है गाज
पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आरसीपी सिंह पत्रकारों के सवाल के जवाब देने से परहेज करते नजर आए. आपको बता दें कि, बिहार के विशेष राज्य का दर्जा का मामला हो या जातीय जनगणना का, इन सभी मुद्दों पर पूरी तरह से आरसीपी सिंह चुप्पी साधते नजर आए हैं.