बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लोगों को शांति, सुरक्षा और विकास चाहिए: रविशंकर प्रसाद - Union Minister Ravi Shankar Prasad

पटना में वोट करने के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. कोरोना संकट के बावजूद बिहार वासियों ने जज्बा दिखाया है.

patna
रविशंकर प्रसाद

By

Published : Nov 3, 2020, 4:37 PM IST

पटना:बिहार के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 सीटों पर मतदान जारी है. पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अस्वस्थ होने के बावजूद मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन निर्णायक बढ़त की ओर आगे बढ़ रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

मतदाताओं में उत्साह की कमी नहीं
बिहार में कोरोना संकट के बीच विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. आम लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मतदाता मतदान कर रहे हैं.

देंखे रिपोर्ट

अस्वस्थ्य के बावजूद रविशंकर ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अस्वस्थ थे. उनके पैर में चोट है, लेकिन अपने मत का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं रहे. पैदल चलकर रविशंकर प्रसाद विमेंस कॉलेज पहुंचे और बूथ संख्या 77 पर अपने मत का इस्तेमाल किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन निर्णायक बढ़त की ओर आगे बढ़ रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. मैं लोगों से अपील करुंगा कि वह भी अधिक संख्या में मतदान करें." उन्होंने कहा कि बिहार की जनता शांति, सुरक्षा और विकास चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details