पटना:बिहार में उपचुनाव (Bihar By Election 2022 Results) के नतीजे आने के बाद भाजपा में उत्साह है. पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल है. नेताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई और बधाइयां दी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन कर महागठबंधन और बिहार सरकरा पर तीखा हमला (Nityanand Rai Target Bihar Government) बोला. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा बिहार का परिणाम आगे के बदलाव का प्रतीक है. गोपालगंज में पूरी सरकार सरकारी तन्त्रों के साथ लगी थी. लोगों को गुमराह और बहकाने की कोशिश की गई. लेकिन जनता ने बीजेपी को जीत दिलाई है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में तेजस्वी-नीतीश ने AIMIM को हल्के में लेकर बड़ी भूल कर दी..? NOTA ने भी बिगाड़ा खेल
'लोगों का अनुमान था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 40 हजार से मात मिलेगी, लेकिन बीजेपी की जीत हुई. पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए जनकल्याण के कार्यो से जनता ने बीजेपी को चुना है. मोकामा में 2020 में जब हम नीतीश जी के साथ थे, प्रत्याशी को 40 हजार वोट मिले थे. इस बार 62 हजार वोट मिले थे. 21 प्रतिशत से अधिक वोट मिला है. चिराग पासवान ने भी बिजेपी की मदद की थी. जीत का अंतर 16 हजार जबकि पिछली बार 36 हजार का अंतर था. कोई कमी रही होगी तो उसे विश्वास के साथ दूर करेंगे. मोकामा में थोड़ी चूक हुई लेकिन अगली बार भारी बहुमत से जीतेंगे.'- नित्यानंद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर कसा तंज :केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार ने हर हथकंडे अपनाए, मोकामा में बीजेपी के अभियान को प्रभावित किया गया. गोपालगंज में मतगणना की प्रक्रिया को धीमी की गई और सरकार की मनसा साफ नहीं थी, आज जो परिदृष्य आया है, उससे मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 और 2025 में महागठबंनधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
गोपालगंज के रिजल्ट को राजद के चुनौती पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा वहां पर मतगणना को जानबूझकर धीरे किया गया. सरकार ने साजिश की थी, लेकिन बीजेपी के द्वारा इसे सफल नहीं होने दिया गया.
बिहार उपचुनाव के रिजल्ट घोषित :गौरतलब है किबिहार उपचुनावके नतीजे (Bihar By Election Results) घोषित कर दिए गए हैं. मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को शिकस्त दी है. उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. उन्होंने 2157 वोट से जीत हासिल की है. इन दोनों सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.