चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर पटना में तिरंगा यात्रा पटनाः भारत का चंद्रयान 3 का चांद पर लैंडिंग के बाद पूरे देश में जश्न मना रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार में भी जश्न का माहौल है. पटना में बीजेपी के नेता सड़क पर जश्न मनाते दिखे. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद अपने समर्थकों के साथ हाथ में तिरंगा लिए हुए भाजपा कार्यालय से निकले. पटना की सड़कों पर वंदे मातरम के नारे लगाए.
यह भी पढ़ेंःChandrayaan 3: 'ऐसा लग रहा है, जैसे मैं चांद पर पहुंच गया हूं'.. चंद्रयान 3 की सुरक्षित लैंडिंग पर पटना में जश्न
ढोल नगाड़े के साथ जश्नः इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता भी उनके साथ शामिल रहे. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ चंद्रयान की सफल लैंडिंग को लेकर जमकर जश्न मनाया. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने देश की 140 करोड़ जनता, देश के प्रधानमंत्री और वैज्ञानिकों को बधाई दिया. कहा किनिश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी उपलब्धि देश के लिए हुई है. जिस तरह से चंद्रयान का सफल लैंडिंग हुई है, इससे हम काफी खुश हैं.
चंद्रयान 3 की लैंडिंग के बाद तिरंगा लेकर सड़क पर निकले भाजपा नेता " देश की 140 करोड़ जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई है, जिन्होंने इस मिशन में अपनी भूमिका निभाई. यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे हमलोग काफी खुश हैं."-नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री
रविशंकर प्रसाद भी शामिलः इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश को जगाना है और जगाने वाले लोग होने चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को जगाने का काम किया है. लगातार वैज्ञानिकों का साथ उन्होंने दिया है. उनके साथ देने के कारण ही आज चंद्रयान की सफल लैंडिंग चंद्रमा के सतह पर हो पाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को इसको लेकर धन्यवाद दिया है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को जगाने का काम किया है. उन्होंने वैज्ञानिक का लगातार साथ दिया है. आज चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग इसका उदाहरण है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और वैज्ञानिक को बहुत बहुत धन्यवाद है."-रविशंकर प्रसाद, भाजपा सांसद