पटनाः नया साल 2024 दस्तक देने वाला है, इसी बीच बिहार की राजनीति में भी फेर बदल की चर्चा तेज हो गई है. इंडिया गठबंधन में सीएम नीतीश कुमार को कोई जिम्मेदारी नहीं मिलने से नाराजगी की बात सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ी बात कही. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने इशारों-इशारों में जवाब दिया है.
जंगलराज से परेशान हैं नीतीश कुमार? बता दें कि साल के अंत में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है. बैठक में बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है. महागठबंधन में किनारे कर दिए गए नीतीश कुमार अपने फैसले से सबको चौका सकते हैं. इसी बीच बिहार में बढ़ते अपराध से जंगलराज की चर्चा तेज हो गई है. विपक्षियों का मानना है कि जब से सीएम नीतीश कुमार राजद के साथ गए हैं, हत्या, लूट की घटना बढ़ गई है. नीतीश कुमार को लेकर कहीं न कहीं यह भी एक कारण है.
नीतीश को लेकर भाजपा के बदले सुरः हाल में नीतीश कुमार के प्रति भाजपा के सुर भी बदले दिख रहे हैं. किसी भी मुद्दा पर भाजपा नेता नीतीश कुमार को छोड़कर लालू यादव और तेजस्वी यादव की सरकार की बात करते हैं. कहते हैं कि इन्हीं नेताओं के कारण बिहार में अपराध बढ़ गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी नीतीश कुमार की वापसी को लेकर चौका देने वाला बयान दिया है.
नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से हताशः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने अटल जी को धोखा देने का काम किया है, लेकिन आज वे उनकी तारीफ कर रहे हैं. एनडीए में वापसी को लेकर नित्यानंद राय ने गोलमोल जवाब दिया. हालांकि उन्होंने 'नो एंट्री' की बात कहने से परहेज की है. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वे इंडिया गठबंधन से हताश हैं. उन्होंने खुद महागठबंधन में जाने का फैसला लिया था. नित्यानंद राय ने इशारों-इशारों में गेंद को नीतीश कुमार के पाले में डाल दिया है.
"नीतीश जी ने सबको धोखा दिए हैं. बिहार की जनता, विकास और विश्वास को धोखा दिए हैं. 15 साल लालू परिवार के शासन काल में जंगल राज था. उस समय भाजपा में लोगों का विश्वास था. भाजपा ने नीतीश कुमार को कंधे पर उठाकर सीएम बनाया. उन्होंने फिर धोखा दिया. अब वहां उनका क्या हाल है, वह जाने. वे महागठबंधन से निराश और हताश हैं. नीतीश कुमार की गुंजाइस अब जनता तय करेगी. 2024 और 2025 में बिहार की सारी पार्टी खत्म हो जाएगी."-नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री