बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA में वापसी करेंगे नीतीश कुमार? बोले नित्यानंद राय- 'INDIA गठबंधन से हताश हैं CM' - Nityanand Rai On Nitish Kumar

Nityanand Rai On Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में बड़ा बदलान होने वाला है. नीतीश कुमार NDA में शामिल हो सकते हैं, ऐसी चर्चा तेज हो गई है. इसको लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्याननंद राय ने बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

NDA में वापसी करेंगे नीतीश कुमार
NDA में वापसी करेंगे नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 2:12 PM IST

केंद्रीय मंत्री नित्याननंद राय

पटनाः नया साल 2024 दस्तक देने वाला है, इसी बीच बिहार की राजनीति में भी फेर बदल की चर्चा तेज हो गई है. इंडिया गठबंधन में सीएम नीतीश कुमार को कोई जिम्मेदारी नहीं मिलने से नाराजगी की बात सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ी बात कही. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने इशारों-इशारों में जवाब दिया है.

जंगलराज से परेशान हैं नीतीश कुमार? बता दें कि साल के अंत में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है. बैठक में बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है. महागठबंधन में किनारे कर दिए गए नीतीश कुमार अपने फैसले से सबको चौका सकते हैं. इसी बीच बिहार में बढ़ते अपराध से जंगलराज की चर्चा तेज हो गई है. विपक्षियों का मानना है कि जब से सीएम नीतीश कुमार राजद के साथ गए हैं, हत्या, लूट की घटना बढ़ गई है. नीतीश कुमार को लेकर कहीं न कहीं यह भी एक कारण है.

नीतीश को लेकर भाजपा के बदले सुरः हाल में नीतीश कुमार के प्रति भाजपा के सुर भी बदले दिख रहे हैं. किसी भी मुद्दा पर भाजपा नेता नीतीश कुमार को छोड़कर लालू यादव और तेजस्वी यादव की सरकार की बात करते हैं. कहते हैं कि इन्हीं नेताओं के कारण बिहार में अपराध बढ़ गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी नीतीश कुमार की वापसी को लेकर चौका देने वाला बयान दिया है.

नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से हताशः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने अटल जी को धोखा देने का काम किया है, लेकिन आज वे उनकी तारीफ कर रहे हैं. एनडीए में वापसी को लेकर नित्यानंद राय ने गोलमोल जवाब दिया. हालांकि उन्होंने 'नो एंट्री' की बात कहने से परहेज की है. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वे इंडिया गठबंधन से हताश हैं. उन्होंने खुद महागठबंधन में जाने का फैसला लिया था. नित्यानंद राय ने इशारों-इशारों में गेंद को नीतीश कुमार के पाले में डाल दिया है.

"नीतीश जी ने सबको धोखा दिए हैं. बिहार की जनता, विकास और विश्वास को धोखा दिए हैं. 15 साल लालू परिवार के शासन काल में जंगल राज था. उस समय भाजपा में लोगों का विश्वास था. भाजपा ने नीतीश कुमार को कंधे पर उठाकर सीएम बनाया. उन्होंने फिर धोखा दिया. अब वहां उनका क्या हाल है, वह जाने. वे महागठबंधन से निराश और हताश हैं. नीतीश कुमार की गुंजाइस अब जनता तय करेगी. 2024 और 2025 में बिहार की सारी पार्टी खत्म हो जाएगी."-नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

अपराधियों का राजनेताओं के साथ गठजोड़ःनित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में जंगलराज जैसी स्थिति है. पिछले 1 साल के दौरान 4000 से अधिक हत्याएं, 500 मां बहनों के साथ ब्लात्कार हुए हैं. राज्य के अंदर अपराधियों का राज चल रहा है. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. यूपी में भी अपराध हो रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में अपराधियों को सजा दिलाई जाती है, लेकिन यहां अपराधियों का राजनेताओं के साथ गठजोड़ है.

यह भी पढ़ेंः

'अटल जी के आदर्शों को भूलकर भ्रष्टाचारी के साथ मिल गए नीतीश कुमार', पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाने पर नित्यानंद राय का तंज

'मैं नाराज नहीं हूं', INDIA गठबंधन की बैठक पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान

'दिल में बिहार था और नाम में बिहारी', BJP नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

'बिहार वाला मजदूरी करे.. यूपी वाला टीचर बा, आई हो दादा कईसन नीतीश जी के नेचर बा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details