पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सभी चरणों का मतदान पूरा हो गया है. मतगणना 10 सितंबर को होगी. उससे पहले एग्जिट पोल के जो नतीजे आए हैं. उसमें महागठबंधन को बढ़त दिखाई गई है और इस पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. महागठबंधन के नेता सरकार बनाने के दावे करते नजर आ रहे हैं. वहीं, बीजेपी नेता सह केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से परहेज करते नजर आए.
एग्जिट पोल का असर: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साधी चुप्पी, कहा- अध्यक्ष जी ने सब कह दिया है - केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय आज दिल्ली रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट पर जब एग्जिट पोल पर उनसे प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी ने सब बातें बता दी है.
कुछ भी नहीं बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनसे एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी ने सब बातें बता दी है. साथ ही उन्होंने अश्विनी चौबे के बयान को लेकर जवाब देने से बचते नजर आए.
एग्जिट पोल का असर
दरअसल, एग्जिट पोल आने के बाद से एनडीए के नेता बयान देने से परहेज करते नजर आ रहे हैं. साथ ही जिस तरह का बयान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर दिया है. उस पर भी किसी तरह की प्रतिक्रिया कोई बड़े नेता देने से बच रहे हैं.