पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के पहले शिलान्यास का दौर जारी है. शुक्रवार को मीठापुर और आर ब्लॉक के बीच उपरिगामी पुल की आधारशिला रखी गयी. इस मौके पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए पुल का शिलान्यास किया.
पटना: मीठापुर से आर ब्लॉक की दूरी होगी कम, केन्द्रीय मंत्री ने फुट ओवर ब्रिज का किया शिलान्यास - शिलान्यास
शुक्रवार को मीठापुर और आर ब्लॉक के बीच उपरिगामी पुल की आधारशिला रखी गयी. इस मौके पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए पुल का शिलान्यास किया.
वहीं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े. शिलान्यास स्थल पर विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान नितिन नवीन ने कहा कि यह पुल डेढ़ करोड़ की राशि से बन रही है. इस लाइट फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाने से मिठापुर से आर ब्लॉक हनुमान मंदिर पटना जंक्शन की दूरी कम हो जायेगी.
पुल के निर्माण से दूरी होगी कम
उन्होंने कहा कि लोगों को आर ब्लॉक हनुमान मंदिर जाने के लिए विधानसभा घूमकर जाना होता था. लेकिन इस पुल के निर्माण हो जाने से दूरी काफी कम हो जायेगी. वहीं शिलान्यास समारोह के मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक के समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया.