बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती जनसंख्या पर गिरिराज ने जताई चिंता, कहा- आबादी को काबू करने के लिये बने सख्त कानून - वन चाइल्ड पॉलिसी

सांसद गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी पर काबू के लिए कठोर अधिनियम की जरुरत है. जो देश में सभी पर लागू हो, चाहे वे किसी भी धर्म का पालन करें. वहीं, उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को धर्म या वोट बैंक के चश्मे से देखने की जरुरत नहीं है. यह कानून समय की जरुरत है.

Giriraj Singh statement
Giriraj Singh statement

By

Published : Mar 10, 2021, 11:48 AM IST

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराजसिंह ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरुरत है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द कानून बनना चाहिए. उन्होंने बढ़ती आबादी को काबू में करने की मांग उठाई है.

यह भी पढ़ें -संसबेरिया के पौधे से वातावरण होगा शुद्ध, लोगों को मिलेगा रोजगार- नीरज कुमार सिंह

गिरिराजसिंह ने कहा कि अगर चीन से तुलना करें तो हमारा क्षेत्रफल लगभग चीन से एक तिहाई है. चीन के मुकाबले भारत का जनसंख्या वृद्धि दर तीन गुना है. भारत में जनसंख्या विस्फोट इस तरह भाग रहा है कि एक मिनट में 33 बच्चे पैदा होते हैं, जबकि चीन में 1 मिनट में 11 बच्चें पैदा होते हैं. आबादी में भारत चीन से आगे निकल चुका है.

'जनसंख्या पर कठोर अधिनियम की जरुरत'
उन्होंने कहा कि 1989 में चीन ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए वन चाइल्ड पॉलिसी बनाई. इसके जरिये चीन ने 60 करोड़ आबादी आने से रोका है और इसके कारण चीन की आर्थिकस्थिति संतुलित है. इस तरह के कठोर कानून की भारत में भी सख्त जरुरत है. पीएम मोदी ने चीन को कोरोना की दवाई समेत कई मोर्चे पर विफल किया है. जनसंख्या नियंत्रण करने में उम्मीद है भारत चीन से ज्यादा सफल होगा.

बढ़ती जनसंख्या पर गिरिराज सिंह का बयान

'कानून समय की जरुरत'
उन्होंने कहा कि आबादी पर काबू के लिए कठोर अधिनियम की जरुरत है. जो देश में सभी पर लागू हो, चाहे वे किसी भी धर्म का पालन करें. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को धर्म या वोट बैंक के चश्मे से देखने की जरुरत नहीं है. यह कानून समय की जरुरत है. सामाजिक सौहार्द बनाए रखने व तेजी से विकास के लिए भी यह महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें -बोधगया के 5 एकड़ क्षेत्र में IITTM का अपना परिसर

बता दें कि दुनिया में भारत दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है. जिसकी आबादी 137 करोड़ है. चीन प्रथम स्थान पर है. जानकारी के अनुसार हर साल 1 करोड़ 60 लाख लोग भारत में बढ़ रहे हैं, ऐसा ही रहा तो कुछ सालों में भारत चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details