बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: 'ये वहां जाते हैं जहां जालीदार टोपी होती है' तेजस्वी के निमंत्रण ठुकराने पर बोले गिरिराज - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में बागेश्वर बाबा के निमंत्रण को तेजस्वी ने ठुकराया तो बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी ने कहा नीतीश और तेजस्वी वहां जाते जहां वोट बैंक होता है. ये वहां जाते हैं जहां जालीदार टोपी और इफ्तार पार्टी होती है. गिरिराज सिंह ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की बात करना गलत नहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 10:00 PM IST

गिरिराज सिंह का बयान

पटना : बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार में तेजस्वी यादव को आने का निमंत्रण देने के बाद उसे उन्होंने ठुकरा दिया, जिसपर बिहार में सियासत जारी है. इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों को एक साथ घेरा. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर बाबा बागेश्वर के दरबार में तेजस्वी जाते तो पर्ची खुलने पर उनका चेहरा समाने आ जाता. आज भारत की पहचान उसके सनातन धर्म से होती है, ना कि भारत की पहचान इस्लामिक स्टेट से होती है.

ये भी पढ़ें-Bageshwar Baba: पटना में बागेश्वर बाबा के दरबार में जानें दिनभर क्या हुआ?


'ये वहां जाते हैं जहां जालीदार टोपी होती है': केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा में नहीं जाते हैं. यह लोग वहां जाते हैं जहां पर जालीदार टोपी और इफ्तार पार्टी होता है. हनुमंत कथा में वोट नहीं है, इसलिए यह लोग हनुमंत कथा से परहेज करते हैं. ये लोग इफ़्तार के समय चादर टोपी लेकर शामिल होते हैं. यह सरकार तुष्टिकरण की सरकार है.

ईटीवी भारत GFX


'हिन्दू राष्ट्र की बात गलत नहीं': बागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज जी ने कहा कि बाबा कोई गलत बात नहीं करते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र का अर्जी लगाया है बालाजी से, बालाजी घोषित कब करते हैं यह बालाजी के स्वामी धीरेंद्र शास्त्री का कहना है.लालू जी की बेटी रोहिणी के द्वारा लालू के स्वास्थ्य को लेकर पिछले दिनों अर्ज़ी लगाने पर कहा कि हम भी लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर बालाजी से गुहार लगाते हैं.

''केंद्र की सरकार बिहार को लगातार आर्थिक मदद कर रही है. लेकिन नीतीश कुमार केवल विरोध की बातें आजकल कर रहे हैं. बिहार को 17 पुल, कई एनएच की सौग़ात दी है. इन दोनों बड़े भाई-छोटे भाई को 33 साल के कामों का श्वेत पत्र जारी करनी चाहिए.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details