पटना:बिहार में जातीय गणना (Bihar caste census) को लेकर हो रही बयान बाजी की दौड़ में अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि जाति गणना पूरी तरह से झूठ (Fake) है. सनातनियों की आबादी पूरे विश्व में फैली हुई है. सनातन धर्म के लोगों का काम मानव की रक्षा करना है. बिहार में निश्चित तौर पर जातीय गणना हुई है, जिसमें सनातनियों की संख्या ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अगर सनातनियों की संख्या कम होगी तो आप समझ लीजिए देश खत्म हो जाएगा.
इसे भी पढ़े-Caste Census Report: 'जाति के हिसाब से तो छोड़िये, अपने घर से बाहर अपने समाज को हिस्सेदारी दीजिए'- BJP की लालू से मांग
जातीय गणना पर बिफरे अश्विनी चौबे : केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह लोग बिहार में जिस तरह से जाति को लेकर राजनीति करना चाहते हैं, वह बिल्कुल गलत है. जदयू के कई नेताओं ने भी जाति गणना को गलत ठहराया है. ऐसे में अब आप खुद समझ लीजिए किस तरह से कई जातियों की संख्या को कम बताया गया है.