अश्वनी चौबे, केंद्रीय मंत्री, भाजपा पटनाः बिहार के पटना में अतीक अहमद का नारा लगाने के मामले में सियासी माहौल गर्म हो गया है. विपक्ष के नेता लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि जिसने इस तरह का नारा लगाया है, ऐसे लोगों को शूट एट साइट कर देना चाहिए. अब समय आ गया है, जब बिहार में बुलडोजर बाबा की सरकार बनेगी. जिस तरह यूपी में अपराधियों का सफाया हो रहा है. उसी तरह बिहार से भी अपराधियों का सफाया होगा.
यह भी पढ़ेंःAtiq Ahmed: 'बिहार की जनता देख रही, अपराधी-आतंकवादी का किया जा रहा तुष्टीकरण'- सम्राट चौधरी
हमें योगी मॉडल जैसा बिहार चाहिएःउन्होंने इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कहा कि बिहार में इस तरह का बयान और जिंदाबाद के नारे लगाना काफी दुखद है. ऐसे लोगों को तुरंत शूट एट साइट कर देना चाहिए. ऐसे लोग बिहार को धमकी और चुनौती दे रहे हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरोध में भी नाम लेकर नारे लगाए गए, यह भी काफी दुर्गभागपूर्ण है. हमें योगी मॉडल जैसा बिहार चाहिए, जिसमें आतंकवाद व माफिया जैसे अपराधी को बख्शा नहीं जाए.
चाचा-भतीजे का वंशवादःआगे अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार में तो केवल चाचा-भतीजे का वंशवाद और जातिवाद की सरकार चल रही है. जिस तरह से महागठबंधन में जाकर नीतीश कुमार बयान दे रहे हैं, खासतौर पर भाजपा के लोगों को टारगेट कर रहे हैं. आने वाले समय में बिहार की जनता जरूर बताएगी कि और 2025 में योगी मॉडल की तरह सरकार बिहार में भी बनेगी. बुलडोजर बाबा की सरकार बनेगी और अपराधियों का सफाया होगा.
"जहां भी ऐसे नारे लग रहे हैं, वहां के लोग अपराधियों को पनाह देने का काम कर रहे हैं. जब बिहार के सीएम इस बात को कहता हो तो यह बहुत बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस तरह से नारे लगाए गए हैं, ऐसे लोगों को शूट एट साइट कर देना चाहिए. बिहार में चाचा-भतीजा का वंशवाद और जातिवाद की सरकार बनकर रह गई है. हमें बिहार में योगी मॉडल चाहिए. 2025 में हमारा बुलडोजर बाबा का राज होगा."-अश्वनी चौबे, केंद्रीय मंत्री, भाजपा
क्या है मामलाः पटना में शुक्रवार को जामा मस्जिद के पास अलविदा नमाज के बाद एक शख्स ने अतीक अहमद जिंदाबाद के नारे लगाए थे. कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में भी जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए थे. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में दिखी और कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन नारा लगाने वाला आरोपी रईस गजनवी सहित कई लोग फरार चल रहे हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बता दें कि 15 अप्रैल को प्रयागराज में गैंगेस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.