बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ट्रक ने दो युवकों को कुचला, एक की मौत, एक घायल - पटना में ट्रक ने दो युवकों को कुचला

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में एक की मौत तो दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया.

अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को कुचला.
अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को कुचला.

By

Published : Nov 6, 2020, 12:09 PM IST

पटना:फतुहा थाना क्षेत्र के फोर लेन स्तिथ नूतन पेट्रोल पंप के पास मॉर्निंग वॉक करने गए युवकों को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है.

मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे दोनों भाई
मृतक युवक की पहचान बुद्धदेव चक निवासी 22 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. राहुल और राघव दोनों चचेरे भाई हैं, जो प्रतिदिन मोर्निंग वॉक करने फोरलेन पर जाते थे. लेकिन शुक्रवार को किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, जंहा अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने दोनों को रौंद डाला.

जांच में जुटी पुलिस
दोनों युवकों को रौंदकर हाइवा ट्रक भी गड्ढा में जा गिरा और ड्राइवर भी फरार हो गया. पुलिस युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details