पटना:बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में होली के दिन आपसी रंजिश को लेकर भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.
पटना: आपसी रंजिश में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - बख्तियारपुर थाना क्षेत्र
बाढ़ अनुमंडल में आपसी रंजिश को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत
मृतक धर्मवीर सिंह का अपने ही भतीजे से आपसी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा पर ही गोली चला दी. जिसके बाद घायल को आनन-फानन में पीएससी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल जाने के दौरान धर्मवीर की मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. धर्मवीर सिंह की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बाढ़ अनुमंडल में होली के दिन दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या हुई है.