उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, JDU पटनाःबिहार के भागलपुर में अगुवानी पुल ढहने को लेकर सियासत जारी है. भाजपा सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन के मुड में है. शुक्रवार को भाजपा की ओर से पुतला दहन की भी तैयारी है. भाजपा के इस आंदोलन को लेकर JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसिलिए इस तरह का काम कर रही है.
यह भी पढ़ेंःBihar Bridge Collapse : 'नीतीश के विकास मॉडल में भ्रष्टाचार, बिहार में इंजीनियरिंग फेल'- सम्राट चौधरी
बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहींःजदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. विकास की चर्चा बीजेपी के लोग कभी नहीं करते. हमेशा धार्मिक उन्माद फैलाने की बात करते हैं. भाजपा के हर मुद्दे को हमलोग नोटिस नहीं करते. सम्राट चौधरी के बयान को लेकर भी उमेश कुशवाहा ने कहा 'यह बोलने की कोई शैली है क्या, किस ढंग से बोलते हैं. चिराग पासवान का बयान 'पुल की तरह विपक्षी एकता भी ध्वस्त हो जाएगा', इस पर उमेश कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी. उमेश कुशवाहा ने कहा कि 2024 में सबको पता चल जाएगा, जनता किसके साथ है.
"भाजपा के पास कोई एडेंडा है क्या? विकास का कोई एजेंडा रहा है. कभी भाजपा वाले विकास को लेकर डिबेट कराएं. भाजपा के पास को सिर्फ धार्मिक उन्माद फैलाने का काम है, इसके अलावा कुछ है क्या? भाजपा के हर मुद्दे को हमलोग नोटिश नहीं करते हैं. आप ही लोग इसे हाइलाइट बनाए रहते हैं. प्रधानमंत्री बोले थे कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, उसका क्या हुआ? देखते जाइये, 2024 में सब साफ हो जाएगा."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, JDU
पुल गिरने की हो रही है जांचः बता दें कि 4 जुन को भागलपुर में अगुवानी पुल ध्वस्त हो गया था. उमेश ने कहा कि सरकार की ओर से एसपी सिंगला कंपनी को शो-कॉज भेजा गया है. 15 दिन में ब्लैक लिस्ट क्यों ना कर दिया जाए, इसका जवाब मांगा गया है. कार्यपालक अभियंता को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. निगम के एमडी से भी जवाब मांगा है, लेकिन बीजेपी और विपक्ष के नेता चाहते हैं कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो.