पटना:जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि जनता को अपने धार्मिक स्वतंत्रता का पूर्ण इस्तेमाल करने का अधिकार प्राप्त है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार गंगा-जमुनी तहजीब का एक बेहतरीन उदाहरण है. प्रदेश के तमाम सार्वजनिक मंदिर, मठ एवं धर्मशालाओं की जमीन को सुरक्षित रखने और उनके घेराबंदी का अभियान भी चला रही है और इनका निबंधन बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद में कराने को सुनिश्चित कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'अफवाह और अराजकता फैलाने वालों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध BJP-RSS से', तेजस्वी का बड़ा हमला
टिकाऊ और स्पष्ट नीति वाली सरकार:उमेश कुशवाहा ने कहा कि कोई भी गठबंधन की सरकार काॅमन मिनिमम प्रोग्राम पर चलती है. बिहार में गठबंधन की एक टिकाऊ और स्पष्ट नीति वाली सरकार है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार की जनता की बेहतरी के लिए काम करती है. राज्य सरकार ने सभी जिलों में वक्फ भवन बनाने जा रही है. किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में यह लगभग बन चुके हैं. मुख्यमंत्री वक्फ की सम्पत्ति का विकास करने में लगे हुए हैं. सरकार वक्फ की जमीन का सर्वे करा रही है ताकि उनका संरक्षा, सुरक्षा और विकास किया जा सके.