बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रमंडलवार बैठक का दूसरे दिन बोले उमेश कुशवाहा- 'मिशन 2024-25 की हो रही है तैयारी'

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी के बाद ललन सिंह एक्शन में आ गए हैं. उनकी अध्यक्षता में एक बार फिर से बैठकों का दौर चल रहा है. पटना के कर्पूरी सभागार (Karpoori Auditorium) में प्रमंडलीय स्तर की समीक्षा बैठक जारी है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने 2024-25 में सभी को तैयार रहने को कहा.

प्रमंडलवार बैठक
प्रमंडलवार बैठक

By

Published : Sep 19, 2021, 1:12 PM IST

पटना:जदयू की आज कोसी, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और मगध प्रमंडल के पार्टी केविधायकों और पूर्व प्रत्याशियों की बैठक हो रही है. यह बैठक जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार (Karpoori Auditorium) में हो रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) की अध्यक्षता में बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं. इस दौरान उमेश कुशवाहा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के बाद पार्टी एक्टिव मोड में है. हम लोग संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए JDU ने बदली रणनीति, 'सेवन सिस्टर्स' राज्यों पर किया फोकस

जदयू कार्यालय में प्रमंडलवार हो रही बैठक का आज दूसरा दिन है. शनिवार को 4 प्रमंडल की बैठक हुई थी. जिसमें 49 विधायक और पूर्व प्रत्याशी शामिल हुए थे. आज बचे हुए प्रमंडल की बैठक शुरू हुई है. जिसमें मिशन 2024-25 को लेकर चर्चा हो रही है. संगठन के विस्तार के साथ मजबूती के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, नवादा, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और अरवल के विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ मंथन कर रहे हैं. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार बैठक और कार्यक्रम हो रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- JDU से RCP के करीबियों को किया जा रहा साइडलाइन, प्रदेश अध्यक्ष को भी बदलने की है तैयारी?

बता दें कि 18 सितंबर को तिरहूत, दरभंगा, सारण और पटना प्रमंडल के जदयू के विधायक और पूर्व प्रत्याशियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बैठक की थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से ललन सिंह लगातार पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. आज देर शाम तक चलने वाली बैठक में आगे की रणनीति तैयार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details