बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU प्रदेश अध्यक्ष के लिए उमेश कुशवाहा ने किया नामांकन दाखिल, निर्विरोध चुने जाने के आसार - जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

बिहार की सत्ताधारी दल जदयू के संगठन के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. इसी बीच जदयू प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव के लिए वर्तमान जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Umesh Kushwaha Filled Nomination
Umesh Kushwaha Filled Nomination

By

Published : Nov 26, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:08 PM IST

पटना: बिहार में 27 नवंबर को जदयू प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव (JDU State President Election) होगा. जेडीयू राज्य निर्वाची पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह के सामने अपना जदयू प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए उमेश कुशवाहा ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल (Umesh Kushwaha Filled Nomination For State President) किया. यदि एक से अधिक नॉमिनेशन हुआ तो चुनाव कराया जाएगा नहीं तो निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जायेगा. रविवार को जदयू राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-JDU का बढ़ता दायरा, बनाया 70 लाख से ज्यादा सदस्य

"हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने फिर से मुझे इस पद का नामांकन करवाया और मुझे योग्य समझा. मैं नामांकन कर चुका हूं और कल राज्य परिषद की बैठक है. बैठक में कल घोषणा की जाएगी कि कौन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष होंगे."उमेश कुशावाह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक नामांकनःजनता दल यूनाइटेड पार्टी अपना संगठन का विस्तार कर रही है तो दूसरी तरफ संगठन में चुनाव प्रक्रिया भी शुरू हो गया है. रविवार को जदयू राज्य परिषद की बैठक होनी है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी. आज उसके लिए नामांकन हुआ है और इस बार भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उमेश कुशवाहा ने नामांकन किया है. इस पद के लिए अभी तक किसी अन्य नेता ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए नामांकन नहीं किया है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से जब पूछा गया कि कोई और व्यक्ति इस पद के लिए नामांकन करेंगे या नहीं तो, उन्होंने कहा कि यह हमें नहीं पता है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के आदेश से आज हम नामांकन करने जदयू कार्यालय पहुंचे हैं. हम बहुत-बहुत धन्यवाद देंगे मुख्यमंत्री और ललन सिंह जी को जिन्होंने मुझ पर फिर से विश्वास किया है और संगठन की मजबूती के लिए जो काम होगा, वह हम लगातार करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

जाति और धर्म के चश्मे से जदयू को नहीं देखेंःउमेश कुशवाहा से जब सवाल किया गया कि लव-कुश समीकरण को मजबूत करने के लिए फिर से आपको पार्टी ने प्रदेश का कमान दिया है तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है. जनता दल यूनाइटेड सभी जाति वर्ग और धर्म के लोगों की पार्टी है, जो भी कार्य करता है. सभी जाति वर्ग और धर्म से यहां पर पार्टी से जुड़े हुए हैं और जिस तरह से जो संगठन में काम करते हैं. उन्हें जिम्मेदारियां दी जाती है. इसलिए इस पार्टी को कहीं से भी कोई जाति और धर्म के चश्मे से नहीं देखें. फिलहाल कल राज्य परिषद की बैठक है. उसमें जो भी फैसला होगा, उसकी घोषणा की जाएगी. कुल मिलाकर देखें तो फिर से जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष की कमान उमेश कुशवाहा को ही सौंपे जाने का फैसला पार्टी ने किया है. माना जा रहा है कि इसी को देखते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ उमेश कुशवाहा ने ही नामांकन दाखिल किया है.

ये भी पढ़ें-पटना: जदयू संगठन का चुनाव संपन्न, प्रमेंद्र कुमार दूसरी बार चुने गए सेक्टर अध्यक्ष

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details