बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी सिर्फ राजनीति चमकाना चाहते हैं, विपक्ष के समर्थन के बावजूद बेअसर रहा भारत बंद' - Farm Law

भारत बंद (Bharat Bandh) को लेकर जदयू (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तो सिर्फ राजनीति चमकाना चाहते हैं.

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा

By

Published : Sep 27, 2021, 10:02 PM IST

पटना: जदयू (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने भारत बंद (Bharat Bandh) का बिहार में आरजेडी (RJD) की ओर से समर्थन किए जाने पर कहा कि किसानों की हित की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कर रहे हैं. कृषि रोड मैप बनाकर मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए कई फैसले लिए हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तो सिर्फ राजनीति चमकाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-भारत बंद को RJD का समर्थन.. सड़क पर नहीं.. ट्विटर पर एक्टिव दिखा लालू परिवार.. केन्द्र पर खूब बरसा

''15 साल राजद को मिला लेकिन क्या किए. चरवाहा विद्यालय से किसानों का कितना भला हुआ. बिहार में किसान आंदोलन का कोई असर नहीं है और इसलिए विपक्ष के समर्थन के बावजूद भारत बंद का बिहार में कोई असर नहीं पड़ा है.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

बता दें कि सोमवार को किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद को विपक्ष की मुख्य पार्टी आरजेडी ने समर्थन किया था. जिसे लेकर आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर भी उतरे, हालांकि इस दौरान लालू पारिवार (Lalu Family) का कोई भी सदस्य सड़क पर नहीं उतरा, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव जरूर रहा. भारत बंद के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव गायब रहे.

ये भी पढ़ें-'जो तेजस्वी को CM बनाना चाहते हैं, उन्हें चिंता करनी चाहिए कि भारत बंद से क्यों गायब रहे नेता प्रतिपक्ष?'

वहीं, भारत बंद को लेकर बिहार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह (Minister Amarendra Pratap Singh) ने विपक्षी दलों की नियत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि विपक्ष इसको लेकर राजनीति कर रहा है. ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और इसमें भारत के किसान कभी भी शामिल नहीं हो सकते हैं.

मंत्री अशोक चौधरी ने भी तेजस्वी यादव के सड़क पर नहीं उतरने पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो उनके उन समर्थकों के लिए चिंता की बात है, जो उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. जरा सोचिए, जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी ठीक ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं, वो सीएम का पद कैसे संभाल पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details