पटना (बिहटा):बिहार में आपराधिक घटनाएं (Crime Incident In Bihar) रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बेखौफ अपराधी आए दिन किसी न किसी की हत्या कर देते हैं. रविवार को भी पटना में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच कर रही है. गोलीबारी की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें-Crime In Sitamarhi: जमीन विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, खेत से मिला शव
मंदिर से पूजा कर लौट रहे युवक की हत्या: पहली घटना पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के दानागंज मार्ग की है. जहां बाइक सवार दो युवक मां वन देवी मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे. इसी दौरान दानागंज मार्ग में पहले से घात लगाए अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया. मृतक युवक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के रैगनिया बाग गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हाल ही में जेल से छूटकर आया था अभिषेक: बताया जा रहा है कि अभिषेक हाल में ही किसी आपराधिक मामले में नामजद था और जेल से छूटकर आया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, दूसरी घटना पटना के पालीगंज की है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के डीहपाली गांव निवासी पप्पू कुमार के रूप में हुई है.
चाय पी रहे युवक की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पप्पू कुमार पाली के अनुमंडल अस्पताल के पास एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें पप्पू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पालीगंज महाबलीपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज और पालीगंज थानाअध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और आक्रोशित लोगों को समझाना.
ये भी पढ़ें-रोहतास में युवक की हत्या पर भड़के लोग, AIKMKS के कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई तीखी नोंकझोक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP