पटना:राजधानी पटना में बेखौफ बदमाश का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को लोगों की सूचना पर दानापुर के गाभतल के पास हथियार लहराते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार (Two youths arrested in Patna) किया है. दोनों युवक हथियार लहराकर लोगों में दहशत पैदा कर रहे थे. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के गिरफ्तार किया है. पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : Patna Crime News: युवक की गोली मारकर हत्या पर बोले सिटी SP- कातिल जल्द गिरफ्तार होंगे
लोगों में दहशत फैलाने के लिए लहरा रहा था हथियार:राजधानी पटना में होली के मौके पर दो युवकों को हथियार लहराना महंगा पड़ गया. स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि दोनों युवक दानापुर के गाभतल के पास हथियार लहरा रहे थे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: दोनों बदमाश युवक की पहचान ज्ञासमुनि व श्रवण के रूप में की गई है. गिरफ्तार दोनों युवकों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. दोनों दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल के रहने वाला है. उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.
"सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गभतल में प्रेस लिखा मोटर साइकिल सवार दो लोगो को 112 डॉयल सेवा पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार व्यक्ति ज्ञासमुनि व श्रवण को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है."-अभिनव धीमान, एएसपी, दानापुर