पटना : बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी में दो युवक डूब गए. शनिवार को फतुहा के त्रिवेणी घाट पर यह हादसा उस वक्त हुआ, जब तीन दोस्त गंगा नदीं से जल लेने के लिए घाट पर पहुंचे थे. बताया जाता है कि एक दोस्त को बचाने में दो दोस्त गंगा में डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही गंगा घाट पर एसडीआएफ की टीम पहुंची और शव को ढूढ़ना शुरू कर दिया है. अभी तक दोनों का शव बरामद नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें :Patna News: मवेशी नहलाने के दौरान दो भाईयों की डूबने से मौत
दोनों युवकों का नहीं मिला है शव : बताया जाता है कि जिस दोस्त को बचाने के लिए दोनों गंगा नदी में कूदे थे, उसकी जान बच गई है और वो दोनों तेज धार में बह गए. पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के समस्तपुर स्थित त्रिवेणी गंगा घाट पर कंकड़बाग के पंचमुखी मंदिर निवासी 6 युवक अपनी बाइक से त्रिवेणी घाट पहुंचे. यहां से सभी गंगाजल लेने के लिये गंगा में उतरे. इसमें से एक युवक तेज धार में डूबने लगा. इसे देख दो दोस्त उसे बचाने के लिए कूद गए.
डूबने वाला युवक बचा, बचाने वाले दोनों डूबे : थाना प्रभारी ने बताया कि डूब रहे तीनों युवकों को स्थानीय मुन्ना सहनी ने देखा. इसके बाद मुन्ना अपनी छोटी नाव लेकर उनलोगों के पास पहुंचा. तब तक दो युवक तेज धार में बहते हुए गहरे पानी में चले गए थे. वहीं जो लड़का पहले से डूब रहा था, वहीं डेंगी तक पहुंच पाया. उसे मुन्ना खींचते हुए सुरक्षित स्थान तक ले आया. डूबने वाले दोनों युवकों की पहचान आसुतोष और जयप्रकाश के रूप में हुई है.
हर साल जल चढ़ाने जाते थे जहानाबाद : बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष इसी घाट से गंगाजल लेकर दोनों जहानाबाद स्थित बराबर के पहाड़ पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते थे, लेकिन इस ऐसा नहीं हो पाया. पुलिस एसडीआरएफ की मदद से शव को गंगा में ढूढ़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी गई है. एसडीआरएफ की टीम अभी भी शव को खोजने में जुटी है.
"कंकड़बाग इलाके से छह युवक गंगा जल उठाने आए थे. सभी जहानाबाद जाकर बाबा भोले का जलाभिषेक करते. इसी दौरान दो युवक डूब गए. दोनों युवक अपने दोस्त को बचाने गंगा नदी में कूदे थे. जिसे बचाने गए थे, उसकी जान बच गई. अभी एसडीआरएफ की टीम दोनों के शव को खोजने में जुटी है. एक युवक का परिवार घटनास्थल पर पहुंच चुका है". - सिया राम, थानाप्रभारी