बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: चोरी करते रंगेहाथ धराए दो चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - पटना

दानापुर के शाहपुर थाना अंतर्गत चमारीचक में बीते रात चोरी के नीयत से घर में घुसे दो चोरों को गृहस्वामी ने रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

patna
पटना

By

Published : Oct 27, 2020, 10:45 PM IST

पटना: जिले के दानापुर के शाहपुर थाना अंतर्गत चमारीचक में बीते रात चोरी के नीयत से घर में घुसे दो चोरों को गृहस्वामी ने रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. गृहस्वामी प्रदुमन कुमार ने चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

प्रदुमन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात एक कमरे में रखे आलमीरा को तोड़ने की आवाज सुनकर उनकी नींद टूट गयी. जब देखा कि दो युवक कमरे का दरवाजा तोड़कर आलमीरा तोड़ रहे थे. घर के मालिक को देखते ही दोनों भागने लगे. हल्ला करने पर स्थानीय लोग जुट गए और दोनों चोरों को पकड़ लिया.

दोनों चोरों को भेजा जेल
थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर मुबाकरपुर कृर्षि फॉर्म निवासी विकास कुमार और चंदन कुमार है. जबकि तीसरा बिजली कुमार फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार दोनों चोरों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details