पटना: राजधानी में अवैध शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है. कानून कितना भी सख्त क्यों न हो शराब तस्कर किसी न किसी तरीके से अपना धंधा चला रहे हैं. शाहपुर में एक ऐसे ही मामले का खुलासा हुआ. यहां निजी अस्पताल में गार्ड के काम की ओट में तस्कर शराब सप्लाई कर रहे थे.
शाहपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 35 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के नाम विजेंद्र कुमार और नंद किशोर हैं. दोनों मनेर के शेरपुर के रहने वाले हैं. तस्कर दानापुर के सगुना मोड़ के पास स्थित एक निजी अस्पताल में गार्ड का काम करते थे.