पटना: जिले में अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं. जिससे उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अनलॉक-1 में थोड़ी छूट मिलते ही अपराधियों ने राजधानी पटना तांडव मचा रखा है. सोमवार को पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके के चितगुप्त नगर स्थित ज्वेलरी गार्डन नामक ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
ज्वेलरी शॉप में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने लाखों रुपए के सोने के आभूषण के साथ-साथ हजारों रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामें को देखते हुए मौके पर पहुंची पुसिल ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है. वहां मौजूद सीसीटीवी के फूटेज में अपराधियों की एक तस्वीर कैद है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
चंद घंटों में दो लूट कांड
दरअसल, चंद घंटों के अंदर राजधानी पटना में कैश और ज्वेलरी लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर अपराधियों ने पटना पुलिस के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है. सोमवार की शाम अपराधियों ने पटना के चित्रगुप्त नगर में एक ज्वेलरी शॉप को हथियार के बल पर लूट लिया. अपराधियों ने शॉप में रखे 15 लाख के गोल्ड ज्वेलरी और दुकान के गल्ले में रखे 20 हजार रुपये भी लूट लिए. यही नहीं ज्वेलरी शॉप में लूट कांड की घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों ने वहां मौजूद एक महिला कस्टमर को भी नहीं छोड़ा. अपराधियों ने महिला कस्टमर के ज्वेलरी और कैश को भी लूट लिये.
अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान में घुसे अपराधी