बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के पत्रकार नगर में ज्वेलरी दुकान से 15 लाख की लूट

राजधानी पटना में अपराधियों ने महज चंद घटों में दो बड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. सोमवार को हथियार बंद अपराधियों ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप से 15 लाख के सोने के आभूषण और कैश लूट कर फरार हो गए. व

By

Published : Jul 7, 2020, 10:30 AM IST

PATNA
PATNA

पटना: जिले में अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं. जिससे उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अनलॉक-1 में थोड़ी छूट मिलते ही अपराधियों ने राजधानी पटना तांडव मचा रखा है. सोमवार को पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके के चितगुप्त नगर स्थित ज्वेलरी गार्डन नामक ज्वेलरी शॉप में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.

ज्वेलरी शॉप में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने लाखों रुपए के सोने के आभूषण के साथ-साथ हजारों रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामें को देखते हुए मौके पर पहुंची पुसिल ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है. वहां मौजूद सीसीटीवी के फूटेज में अपराधियों की एक तस्वीर कैद है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

देखें रिपोर्ट

चंद घंटों में दो लूट कांड

दरअसल, चंद घंटों के अंदर राजधानी पटना में कैश और ज्वेलरी लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर अपराधियों ने पटना पुलिस के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है. सोमवार की शाम अपराधियों ने पटना के चित्रगुप्त नगर में एक ज्वेलरी शॉप को हथियार के बल पर लूट लिया. अपराधियों ने शॉप में रखे 15 लाख के गोल्ड ज्वेलरी और दुकान के गल्ले में रखे 20 हजार रुपये भी लूट लिए. यही नहीं ज्वेलरी शॉप में लूट कांड की घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों ने वहां मौजूद एक महिला कस्टमर को भी नहीं छोड़ा. अपराधियों ने महिला कस्टमर के ज्वेलरी और कैश को भी लूट लिये.

अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान में घुसे अपराधी

घटना के बाद ज्वेलरी शॉप ऑनर राकेश कुमार ने बताया अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान में घुसे दो हथियारबंद अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. एक अपराधी बाहर खड़ा होकर लाइनर की भूमिका निभा रहा था. घटना के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बड़े आराम से फरार हो गए.

ज्वेलरी शॉप के मालिक राकेश

दुकान में लगे सीसीटीवी को भी साथ ले गए अपराधी

घटना के बाद शॉप के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी अपराधी अपने साथ लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा भी मामले के अनुसंधान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करने से परहेज किया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे

पूरी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों के ज्वैलरी शॉप से बाहर निकलते ही राकेश कुमार शोर मचाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों को जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी हुई. वैसे ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते लोग

गौरतलब है कि इस ज्वेलरी लूट कांड से महज चंद घंटे पहले पटना सिटी के मारूफगंज इलाके से अपराधियों ने 15 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही इसका विरोध कर रहे दाल कारोबारी को गोली भी मार दी. पुलिस अभी इस केस की जांच में जुटी ही थी कि अपराधियों ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप लूट कांड की घटना को अंजाम दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details