पटना: राजधानी पटना में आपराधिक वारदात की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार की रात 8 बजे शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के समीप अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. वह शख्स अपनी बाइक से अपने घर की तरफ आ रहा था. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंचकर तहकीकात मे जुट गई थी. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
यह भी पढ़ें- राजनीति संभावनाओं का खेल: नीतीश के लिए कभी जानी दुश्मन रहे नेता, आज बने 'आंखों के तारे'
रातभर छापेमारी में जुटी रही पुलिस
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि मृतक का नाम वीरेंद्र (45 वर्ष) था. वह थाना क्षेत्र के मछली बाजार इलाके का रहने वाला था. मालूम हो कि मृतक ब्रोकर का काम करता था. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए रात भर छापेमारी में जुटी हुई थी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. शास्त्री नगर थाना के इंचार्ज ने बताया कि मृतक को अपराधियों ने दो गोली मारकर हत्या की है.
राजद ने खड़े किए सवाल
वहीं गिरती विधि व्यवस्था पर राजद के वरिष्ठ नेता एवं विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने सरकार पर जम कर हमला किया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर सवालिया लहजे में पूछा है कि क्या यही सुशासन की सरकार है.
राजद के वरिष्ठ नेता एवं विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद