बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसा बाइक सवार, 2 की मौत - एक की हालत नाजुक

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Begusarai) हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा
बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Nov 8, 2022, 10:53 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत (Two People Died In road Accident In Begusarai) की खबर है. बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 पर नारायणपुर ढाला के नजदीक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक की पहचान सागी पंचायत के वार्ड 13 स्थित सागी डिह गांव निवासी महेन्द्र पासवान के 28 वर्षीय पुत्र रंजय पासवान के रूप में हुई है. जबकि दूसरा मृतक युवक की पहचान बालकिशुन दास के 30 वर्षीय पुत्र राम दास के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें-भोजपुर में डंपर ने ली दो बाइक सवार दोस्तों की जान, बहन से मिलने आए थे युवक

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत :घायल युवक की पहचान सागी गांव के रहने वाले रामेश्वर पासवान के 35 वर्षीय पुत्र रघुनाथ पासवान के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. गंभीर रूप से जख्मी राम दास एवं रघुनाथ पासवान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने राम दास को मृत घोषित कर दिया. और रघुनाथ को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही खोदावन्दपुर थाना के एसआई अयूब अली ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच-पड़ताल करने में जुट गए.

एक की हालत नाजुक :इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव घटनास्थल से उठाने नहीं दिया. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने बताया कि बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 किनारे मेघौल धर्मगाछी चौक से सागी हनुमान मंदिर तक सड़क किनारे प्रशासन की मिलीभगत से बालू गिट्टी लदी ट्रक खड़ा किया जाता है. जिसे वो अविलंब सड़क किनारे से हटवाने की मांग कर रहे थे. खासकर दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से सागी चौक तक खुलेआम प्रशासन के सामने ट्रक लगाया जाता है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना घटने की बात कही है.

दुर्घटना से नाराज लोगों ने काटा बवाल :प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक दौलतपुर से रोसड़ा की ओर तीव्र गति से जा रहे थे. उसी दौरान खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिए. जिससे दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल इस घटना के बाद खोदावंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझान-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस संबंध में मौके पर मौजूद उपप्रमुख नरेश पासवान ने बताया कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 1 लोग गंभीर रूप से घायल है. जिसे बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details