बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Fire Accident : दिवाली की रात चमड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो जिंदा जले - पटना में आग लगने से दो लोगों की मौत

बिहार के पटना में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. रविवार की रात 11 बजे अचानक चमड़ा फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग में झुलकर दो लोग जिंदा जल गए. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में आग लगने से दो लोगों की मौत
पटना में आग लगने से दो लोगों की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 12:57 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. घटना जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला में रविवार की रात की बतायी जा रही है. बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जबचमड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि दो लोगों की झुलसने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से एक वृद्ध को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

दिवाली की रात चमड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग : घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी, लेकिन घंटों बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक सबकुछ जल चुका था. काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाया. मृतक की पहचान जमुई जिला के रहने बाले चप्पल कारीगर मुकेश दास और महादेव दास के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

छानबीन में जुटी पुलिसः स्थानीय पूर्व पार्षद आंनद मोहन उर्फ पप्पू दास ने बताया कि 11 बजे की रात घटना की जानकारी मिली. इसके बाद गोदाम मालिक को सूचना दी गई है. इस घटना में एक वृद्ध को किसी तरह बचाया गया, लेकिन दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे खाजेकलां थाना के दारोगा अरुण कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची है. घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी."-अरुण कुमार, दरोगा, खाजेकलां थाना

Last Updated : Nov 13, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details