बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहां बनाएंगे प्रशांत किशोर अपना अगला ठिकाना​? महागठबंधन में मची खींचतान

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में प्रशांत किशोर की अहम भूमिका रही थी. लेकिन इस बार जदयू ने प्रशांत किशोर को पार्टी से बाहर कर दिया है. ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि आब प्रशांत किशोर का अगला ठिकाना कहां होगा.

पटना
पटना

By

Published : Jan 30, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 9:00 PM IST

पटना:जेडीयू से प्रशांत किशोर को बाहर किए जाने के बाद महागठबंधन के कई नेता उनको अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं. हालांकि प्रशांत किशोर ने इसको लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया है. इधर, तेज प्रताप यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि प्रशांत किशोर का आरजेडी में स्वागत होगा. वहीं, रालोसपा ने भी पीके को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है.

पीके को लेकर दो राय
रालोसपा नेता अभिषेक झा ने कहा कि अगर महागठबंधन की नीतियों को मानते हुए प्रशांत किशोर आना चाहें तो उनका स्वागत है. लेकिन आरजेडी में प्रशांत किशोर को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही है. एक तरफ तेज प्रताप यादव ने प्रशांत किशोर को आरजेडी में आने का न्योता दिया है, दूसरी तरफ आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में प्रशांत किशोर राजद को स्वीकार नहीं होंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

कहां बनाते हैं पीके अपना अगला ठिकाना
बता दें कि राजद में जिस तरह से प्रशांत किशोर को लेकर दो तरह के बयान सामने आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस हो या रालोसपा प्रशांत किशोर का स्वागत करने को तैयार है. कयास लगाया जा रहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की एक बार फिर से अहम भूमिका हो सकती है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रशांत किशोर अपना अगला ठिकाना कहां बनाते हैं.

Last Updated : Jan 30, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details