बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनसुनवाई कार्यक्रम में बोले श्रवण कुमार- समस्याओं का होता है समाधान इसलिए पहुंचते हैं लोग - Minister Shravan Kumar

जदयू के जनसंवाद कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े मामले की शिकायत सुनी. साथ ही आज मद्य निषेध विभाग के मामलों पर भी सुनवाई हुई.

श्रवण कुमार
श्रवण कुमार

By

Published : Oct 6, 2021, 4:22 PM IST

पटनाःजदयू प्रदेश कार्यालय (JDU State Office) में बुधवार को दो मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रममें पहुंचे. जहां ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) और मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं और जनता की शिकायतें सुनी. इस मौके पर मौजूद मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कई लोग अपनी फरियाद लेकर के पहुंचते हैं और उनकी सुनवाई की जाती है. इससे काफी लोगों को फायदा भी हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःJDU की जनसुनवाई में पहुंचे भू-माफियाओं से परेशान लोग, मंत्री बोले- जल्द दूर होगी समस्या

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बुधवार के दिन सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े मामले की शिकायत लेकर लोग यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में पहुंचने वाले फरियादियों का काम होता है. इसलिए लोग इस कार्यक्रम में पहुंचते हैं. हमारी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए.

देखें वीडियो
'सरकार चाहती है कि आम आवाम की समस्याओं का समाधान हो और इसीलिए हम लोगों ने यहां जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की है. निश्चित तौर पर जिस इरादे से हम लोग यहां बैठते हैं. हमें लगता है कि कहीं न कहीं आम आवाम की समस्याओं का समाधान इस जनसुनवाई कार्यक्रम में हो रहा है'- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार

बता दें कि जदयू कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक चलता है. इस दौरान हर दिन दो मंत्री बैठते हैं. काफी संख्या में लोग भी अपनी समस्या को लेकर यहां पहुंचते हैं. मौके पर मौजूद मंत्री अधिकारियों से बात करके ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करने का कोशिश भी करते हैं. बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने विभाग संबंधित शिकायतों को सुना. साथ ही अन्य विभागों की शिकायतों को भी सुनकर अधिकारियों से बात की और उसके समाधान की कोशिश की है.

ये भी पढ़ेंःबोले ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज- बाढ़ से ग्रामीण इलाकों की सड़कें ज्यादा हुई क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details