पटना: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पालीगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से दो मजदूर घायल हो गए. वहीं एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ठकुरी गांव निवासी 40 वर्षीय रामाश्रय मोची के रूप में हुई है.
इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि अकबरपुर गांव से मजदूरी करके तीनों मजदूर अपने घर ठकुरी लौट रहे थे. तभी पिछे से आ रही एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. ग्रामीणों ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान इक मजदूर की मौत हो गई वहीं, दो को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.