बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 मजदूर घायल, 1 की मौत - Paliganj police station area

ग्रामीणों ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई वहीं, दो को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

Patna
Patna

By

Published : Jan 27, 2021, 7:17 PM IST

पटना: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पालीगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से दो मजदूर घायल हो गए. वहीं एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ठकुरी गांव निवासी 40 वर्षीय रामाश्रय मोची के रूप में हुई है.

इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि अकबरपुर गांव से मजदूरी करके तीनों मजदूर अपने घर ठकुरी लौट रहे थे. तभी पिछे से आ रही एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया. ग्रामीणों ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान इक मजदूर की मौत हो गई वहीं, दो को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेःमसौढ़ी में DM ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
घायल मजदूरों की पहचान ठकुरी गांव निवासी सुबेष मोची और शंकर मोची के रूप में हुई है. तीनों मजदूर सगे भाई हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पालीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details