बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मनेर में दो गुटों में झड़प, फायरिंग में एक घायल - फायरिंग

पटना के मनेर में दो गुट आमने सामने आ गए हैं. दोनों के बीच इस दौरान जमकर मारपीट हुई और कई राउंड गोलियां भी चलाई गईं.

maner
मनेर में दो गुटों में झड़प

By

Published : Apr 6, 2021, 10:34 AM IST

पटना:राजधानी में अपराधी बेखौफ हो चले हैं. ताजा मामला मनेर से सामने आया है. जानकारी के अनुसार, बेखौफ अपराधियोंका तांडव यहां देखने को मिला है. पटना के बिहटा थाना से महज 200 मीटर दूर डोमनिया पुल पर यह घटना घटी है. बताया जा रहा है कि यह वारदात दो गुटों के बीच हुआ है.

इसे भी पढ़ें;पूर्व के विवाद में दो गुटों में जमकर हुई मारपीट और रोड़ेबाजी, 7 लोग घायल

कई राउंड फायरिंग भी हुई
जानकारी के अनुसार, पहले से चले आ रहे विवाद को लेकर आज मनेर में दो गुट आमने-सामने आ गए. यह घटना विवाद में दो गुटों में बिहटा थाना से महज 200 मीटर दूर डोमनिया पुल की बताई जा रही है. दोनों गुटों के बीच इस दौरान जमकर मारपीट हुई और कई राउंड फायरिंग भी हुई है. इस घटना में एक युवक घायल भी हो गया है. घायल की पहचान समस्तु स्थान निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा थाना पुलिस मामले की जांच में कर रही है. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details