पटना:जिला के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के नधरी गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकारा गई. हादसे में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत गई. इस घटना के बारे में परिजनों को सुबह में जानकारी हुई. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद सिंगोड़ी थाना पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटना: पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, 2 युवकों की दर्दनाक मौत - सिंगोड़ी थानाध्यक्ष
पटना जिला अंतर्गत सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के किंजर एसएच-69 पथ पर एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
'श्राद्धकर्म में शामिल होने आया था'
घटना के बारे में बातया जाता है कि सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के नुरचक गांव निवासी राम लगन कुंवर के बेटे विपिन कुमार और रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी धनजी शर्मा के पुत्र सुगन्ध कुमार अपने मामा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आया था. शनिवार की देर रात श्राद्धकर्म का कुछ सामान लेने के लिए बाइक से अरवल जिला के किंजर बाजार गया हुआ था. लौटने के दौरान रानीतलाब किंजर एसएच-69 पथ पर नधरी गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिस वजह से विपिन कुमार और सुगन्ध कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के बारे में मृतक के परिजनों को सुबह में जानकारी हुई. इस मामले पर मृतक के परिजनों का कहना है कि हमलोग काफी गरीब परिवार से हैं, इसलिए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
हादसे की जांच-पड़ताल जारी
वहीं, इस मामले पर सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. फिलहाल इस मामले की जांच-पड़ताल जारी है. मृतक के परिजनों ने मुआवजा राशि की मांग की है. विधि के अनुसार मुआवजा राशि देने की अनुशंसा की जाएगी.