बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : गड्ढे से दो नाबालिग चचेरी बहनों का शव बरामद, इलाके में पसरा सन्नाटा - सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव

बाढ़ के सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास गड्ढे से दो नाबालिग चचेरी बहनों का शव मिला है. वहीं, परिजनों का कहा कि गड्ढे में मिली दोनों बच्ची श्लोक पाल और भुनेश्वर पाल की थी, जो शुक्रवार की शाम से ही गायब थी.

पटना
पटना

By

Published : May 10, 2020, 10:49 AM IST

पटना :जिले के बाढ़ में शनिवार की देर शाम सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास गड्ढे से दो नाबालिग चचेरी बहनों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि गड्ढे में मिली दोनों बच्ची श्लोक पाल और भुनेश्वर पाल की थी, जो शुक्रवार की शाम से ही गायब थी.

शव बरामद
दोनों चचेरी बहनें काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली थी. वहीं, दोनों बहनों की शनिवार शाम में शव बरामद की गई है. डूबने वाली का नाम पूजा और अंशु कुमारी बताया जा रहा है, जिनका उम्र 8 और 10 वर्ष बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों की मानें तो अभी इस मामले में कई खुलासे होने बाकी है. लोग कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई लोगों का कहना कि दोनों बच्चियों की हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details