बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा IIT में 6जी मोबाइल वायरलेस कम्युनिकेशन कार्यक्रम, देश-विदेश के वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर हुए शामिल - Etv Bharat news

देश में फिलहाल 5G की शुरुआत कई जगह पर हो चुकी है तो वहीं अब 6 जी की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. राजधानी पटना से सटे बिहटा के अमहरा स्थित आईआईटी (IIT located in Amhra of Bihta) पटना परिसर में आईआईटी पटना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तरफ से 6जी मोबाइल वायरलेस कम्युनिकेशन को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के वैज्ञानिक एवं कई प्रोफ़ेसर शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर..

6जी मोबाइल वायरलेस कम्युनिकेशन पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
6जी मोबाइल वायरलेस कम्युनिकेशन पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 9, 2022, 7:53 PM IST

पटना : देश में फिलहाल 5G की शुरुआत कई जगहों पर हो चुकी है. आईआईटी पटनाके इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तरफ से 6जी मोबाइल वायरलेस कम्युनिकेशन (Program on 6G Mobile Wireless Communication at IIT) को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देश-विदेश के वैज्ञानिक एवं कई प्रोफेसर शामिल हुए. पटना आईआईटी के निर्देशक प्रो. टीएन सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत होने से पूर्व आईआईटी के निदेशक ने शामिल होने पहुंचे देश विदेश के सभी वैज्ञानिक और प्रोफेसर को आईआईटी का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें : 7 दिसंबर को होगा IIT पटना 9वां दीक्षांत समारोह, 517 छात्रों को दी जाएगी डिग्री


शिविर में 6 जी पर रखेंगे अपनी बात : पटना आईआईटी के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने बताया कि देश में फिलहाल 5G नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन आने वाले समय में पूरा विश्व 6जी की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी को लेकर पटना आईआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तरफ से 6 जी मोबाइल वायरलेस कम्युनिकेशन को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देश-विदेश के कई वैज्ञानिक प्रोफेसर एवं कई लोग शामिल हैं. दो दिवसीय शिविर में 6 जी पर सभी लोग अपनी बात रखेंगे और इसके फायदे के साथ-साथ अन्य कई मुद्दों पर बात की जाएगी.

केंद्र और बिहार सरकार का मिल रहा सहयोग:देश की वर्तमान सरकार 5जी की शुरुआत कर चुकी है तो वहीं अब कई देशों में 6जी की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. इसी को लेकर अपना देश भारत पीछा न रहे. इसको लेकर आईआईटी पटना भी इस क्षेत्र में आगे आया है. 6जी की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है. जिसमें केंद्र और बिहार सरकार के सहयोग से शुरुआत किया गया है. दो दिवसीय कार्यक्रम में बिहार सरकार के आईटी विभाग के सचिव एसके माल, आईआईटी रुड़की के पूर्व निदेशक प्रो. एके चतुर्वेदी, प्रो. पी कुमार, डॉ एके सिंह, डॉ पी.एच राव के अलावा कई अन्य देश-विदेश के वैज्ञानिक शामिल रहेंगे.

ये भी पढ़ें : आईआईटी पटना में मनाया गया 9वां दीक्षांत समारोह, गोल्ड और स्लिवर मेडल से सम्मानित हुए टॉपर

"मेक इन इंडिया के तहत कई तरह के कार्यक्रम देश में चल रहे हैं. इसी को लेकर अब 6जी की तैयारी शुरू कर दी गई है. आगामी 2027- 30 के बीच यह पूरे विश्व में चालू किया जा सकता है. इसके चालू होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. जिसमें मेडिकल साइंस हो या अन्य विभागों में इसकी शुरुआत होने से कार्य में काफी तेजी आयेगी और काफी सहायता मिलेगा."-प्रो.टीएन सिंह, निदेशक आईआईटी पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details