बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, सब्जी कारोबारी से लूट की बना रहे थे योजना - Criminals planning robbery arrested in Patna

पटना में दो अपराधी गिरफ्तार (Two Criminals Arrested in Patna) किए गए हैं. दोनों अगमकुंआ थाना क्षेत्र के आरोबी के पास लूट की योजना बना रहे थे. दोनों हाल ही में जोल से छूटकर बाहर आए थएं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में दो अपराधी गिरफ्तार
पटना में दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2022, 1:02 PM IST

पटना:राजधानी पटना में लूट की योजना बना रहे दो अपराधी(Criminals planning robbery arrested in Patna) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी अगमकुंआ थाना क्षेत्र के आरोबी के पास सब्जी कारोबारी से हथियार के दम पर पैसा लूटने की योजना बना रहे थे. स्थानीय ने इस बात की गुप्त सूचना अगम कुआं थाने को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस अगमकुआं आरओबी के पास पहुंची और दोनों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-प्रेमिका का घर बनवाने के लिए अपने पूर्व सेठ से लूट लिये थे 16 लाख 50 हजार रुपए

सब्जी कारोबारी से पैसा लूटने का था प्लान: पुलिस की कड़ी पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि हम सब्जी कारोबारी से पैसा लूटने यहां पहुंचे थे. पुलिस की छानबीन में यह दोनों कुख्यात अपराधी हैं, जिनका नाम जिन्नी और राकेश है. राजधानी पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इन दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है, जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आए थे. पिलहाल ये लूट जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने के लिए अगम कुआं पुल पर पहुंचे थे.

जेल से छूटकर आए थे अपराधी: बता दें कि दोनों अपराधियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया था. पिछले कुछ समय से वो हवालात में बंद और हाल ही छूटकर बाहर आए थे. इस मामले में पटना के एसएसपी मानवजित सिंह ढिल्लो ने कहा कि यह दोनों कुख्यात अपराधी है और इन्हें पकड़ने में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दोनों हथियार का भय दिखा कर सब्जी कारोवारी से पैसा लूटने की योजना बना रहे थे, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है.

"यह दोनों कुख्यात अपराधी है जिसे पकड़ने में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दोनों हथियार का भय दिखा कर सब्जी कारोवारी से पैसा लूटने की योजना बना रहे थे."-मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

पढ़ें-पटना में 6 लाख की लूट, दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details