पटना:राजधानी पटना में लूट की योजना बना रहे दो अपराधी(Criminals planning robbery arrested in Patna) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी अगमकुंआ थाना क्षेत्र के आरोबी के पास सब्जी कारोबारी से हथियार के दम पर पैसा लूटने की योजना बना रहे थे. स्थानीय ने इस बात की गुप्त सूचना अगम कुआं थाने को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस अगमकुआं आरओबी के पास पहुंची और दोनों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-प्रेमिका का घर बनवाने के लिए अपने पूर्व सेठ से लूट लिये थे 16 लाख 50 हजार रुपए
सब्जी कारोबारी से पैसा लूटने का था प्लान: पुलिस की कड़ी पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि हम सब्जी कारोबारी से पैसा लूटने यहां पहुंचे थे. पुलिस की छानबीन में यह दोनों कुख्यात अपराधी हैं, जिनका नाम जिन्नी और राकेश है. राजधानी पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्र में इन दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है, जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आए थे. पिलहाल ये लूट जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने के लिए अगम कुआं पुल पर पहुंचे थे.